क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया के लाम्‍बोक में ए‍क हफ्ते में दूसरा भूकंप, 91 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के लाम्‍बोक द्वीप पर रविवार को आए भूकंप में अब तक 91ु लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। अधिकारियों की ओर से बताया गया है इस घटना में सैंकड़ों की संख्‍या में लोग घायल हैं। यहां पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर सात मापी गई है।

Google Oneindia News

सुमात्रा। इंडोनेशिया के लाम्‍बोक द्वीप पर रविवार को आए भूकंप में अब तक 91 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। अधिकारियों की ओर से बताया गया है इस घटना में सैंकड़ों की संख्‍या में लोग घायल हैं। यहां पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर सात मापी गई है। भूकंप में कई बिल्डिंग्‍स को नुकसान पहुंचा है और कई जगह पर बिजली भी नहीं है। लाम्‍बोक में पिछले हफ्ते भी भूकंप आया था और उसमें करीब 16 मारे गए थे।

indonesia-earthquake

रिंग ऑफ फायर में आता है इंडोनेशिया

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को आए भूकंप का केंद्र लाम्‍बोक द्वीप के उत्तरी तट के पास सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप आने के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कई गई थी मगर कुछ घंटों बाद यह वापस ले ली गई। इंडोनेशिया की डिजास्‍टर मैनेजमेंट एजेंसी की ओर से जानकारी दी गई है कि लाम्‍बोक के अहम शहर मताराम में भूकंप की वजह से खासा नुकसान हुआ है। मताराम में रहने वाले ईमान नाम के एक शख्स ने एएफपी को बताया है कि भूकंप के बाद हर कोई तुरंत अपने घर से बाहर की तरफ भागा। मताराम के कई हिस्सों में भूकंप के बाद बिजली गायब है। जिस समय भूकंप आया, सिंगापुर के गृहमंत्री के. शनमुगम एक सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लामबोक में ही थे। इंडोनेशिया का पॉपुलर टूरिस्‍ट स्‍पॉट लाम्‍बोक बाली से 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। इंडोनेशिया में भूकंप का ज्‍यादा खतरा रहता है क्योंकि ये देश 'रिंग ऑफ फयर' यानी लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों की रेखा पर स्थित है। साल 2016 में सुमात्रा द्वीप के उत्तर-पूर्वी तट पर भी एक भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.5 थी।

Comments
English summary
Earthquake in Indonesia's Lombok Island kills 82 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X