क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भागी दुबई शेख की छठी पत्नी, बेवफाई के गम में प्रिंस ने लिखी रुला देने वाली कविता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुबई के अरबपति शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद मकतूम की छठी पत्नी राजकुमारी हैया बिन अल हुसैन कथित तौर पर 31 मिलियन पाउंड और उनके दो बच्चों के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गई हैं। पत्नी की इस 'बेवफाई' का दर्द सुल्तान मकतूम ने एक कविता के जरिए बयां किया है। प्रिंस मकतूम ने इस कविता को अरबी भाषा में लिखा है। इस कविता के माध्यम से मकतूम ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

राशिद मकतूम ने अरबी में लिखी कविता

राशिद मकतूम ने अरबी में लिखी कविता

शेख मोहम्मद बिन राशिद मकतूम द्वारा लिखा गई अरबी भाषा की इस कविता का अंग्रेजी शीर्षक - 'YOU LIVED AND DIED' है। प्रिंस ने अपनी कविता ने लिखा कि, बेवफा, तुमने सबसे कीमती भरोसे को धोखा दिया और अब तुम्हारा खेल सबके सामने आ गया। तुम्हारे झूठ बोलने का वक्त खत्म हो गया और अब ये मायने नहीं रखता कि हम क्या थे और तुम क्या हो।

'मुझे तुम्हारे जिंदा या मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता'

राशिद मकतूम ने अपनी इस कविता में आगे लिखा कि, अब मेरी जिंदगी में तुम्हारी कोई जगह नहीं है, तुम जिसके के साथ रहना चाहती हो, रहो। अब मुझे तुम्हारे जिंदा या मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। 69 साल के बिन राशिद को मध्य पूर्व में उनकी शायरी के लिए जाना जाता है। प्रिंस की नई कविता पत्नी हया और उसके बेटे और बेटी के साथ फरार होने के फैसले का एक संदेश प्रतीत होती है।

राजकुमारी हया 31 मिलियन पाउंड साथ लेकर फरार हुईं

राजकुमारी हया 31 मिलियन पाउंड साथ लेकर फरार हुईं

बताया जा रहा है कि, शेख मकतूम की छठी पत्नी राजकुमारी हया बिन अल हुसैन कथित तौर पर 31 मिलियन पाउंड साथ लेकर फरार हुई हैं। उन्होंने जर्मनी से शरण मांगी है। शेख ने बर्लिन में अधिकारियों से अपने पत्नी और बच्चों को वापस भेजने को कहा है। हालांकि, बर्लिन प्रशासन की तरफ से इससे इनकार कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रिंसेस हाया को दुबई से बाहर निकलने में एक जर्मन राजनयिक ने मदद की थी।

Comments
English summary
Dubai ruler sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum's wife runaway, he writes poem for her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X