क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने नए इंटरव्‍यू में डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया तीसरे विश्‍व युद्ध की ओर इशारा!

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने 100 दिन पूरे होने के मौके पर एक इंटरव्‍यू में कहा परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम की वजह से नॉर्थ कोरिया के साथ बड़ा संघर्ष किसी भी पल संभव।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप शनिवार को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने वाले हैं। इससे पहले उन्‍होंने नॉर्थ कोरिया को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो तीसरे विश्‍व युद्ध की संभावनाओं को और बल देता है। ट्रंप की मानें तो जिस तरह से नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम को आगे बढ़ा रहा है, उससे एक बड़े बहुत बड़े संघर्ष की संभावना को बल मिल रहा है। ट्रंप ने यह बात न्‍यूज एजेंसी रायटर्स को दिए बयान में कही है।

संघर्ष लेकिन एक शांतिपूर्वक हल बेहतर

संघर्ष लेकिन एक शांतिपूर्वक हल बेहतर

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि इस बात के चांस हैं कि अमेरिका, नॉर्थ कोरिया के साथ एक बहुत बड़े संघर्ष के जरिए सारे विवाद का खत्‍म करे। ओवल ऑफिस में मौजूद मीडिया से ट्रंप ने यह बात कही। हालांकि ट्रंप ने इस बात पर भी बल दिया कि वह पहले इस संकट का शांतिपूर्वक हल चाहेंगे।

कूटनीति के जरिए समाधान मुश्किल

कूटनीति के जरिए समाधान मुश्किल

वह पहले कूटनीति के जरिए इस संकट को सुलझाने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह और उनका प्रशासन नॉर्थ कोरिया पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर जोर दे रहा है लेकिन फिलहाल मिलिट्री एक्‍शन जैसा किसी विकल्‍प पर विचार नहीं किया जा रहा है। ट्रंप के मुताबिक वह इस संकट को कूटनीति के जरिए सुलझाना चाहते हैं लेकिन यह काफी मुश्किल होने वाला है।

नॉर्थ कोरिया सबसे बड़ा चैलेंज

नॉर्थ कोरिया सबसे बड़ा चैलेंज

अपने 42 मिनट के इंटरव्‍यू में ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है। उन्‍होंने इस इंटरव्‍यू में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की भी तारीफ की और उन्‍होंने कहा कि चीन ने काफी प्रभावी तरीके से नॉर्थ कोरिया को रोकने की कोशिश की है। आपको बता दें क‍ि इस माह की शुरुआत में ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात फ्लोरिडा में हुई थी।

चीनी राष्‍ट्रपति की तारीफ

चीनी राष्‍ट्रपति की तारीफ

ट्रंप ने कहा कि उन्‍हें इस बात का पूरा यकीन है कि चीन इस दिशा में काफी कड़ी कोशिशें कर रहा है। निश्चित तौर पर राष्‍ट्रपति जिनपिंग संघर्ष और मौतें नहीं देखना चाहेंगे। ट्रंप ने दावा किया कि वह काफी अच्‍छे इंसान है और वह उन्‍हें काफी बेहतरी से जानते हैं।

नॉर्थ कोरिया पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

नॉर्थ कोरिया पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

इस इंटरव्‍यू से पहले ट्रंप ने अपने टॉप नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर्स से बात की है और नॉर्थ कोरिया की स्थिति पर अपने सांसदों को जानकारी दी। इससे पहले अमेरिकी विदेश सचिव रे‍क्‍स टिलीरसन अमेरिकी सिक्‍योरिटी काउंसिल को नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए जोर डाल रहे हैं ताकि नार्थ कोरिया को अलग-थलग किया जा सके।

नॉर्थ कोरिया सबसे बड़ा खतरा

नॉर्थ कोरिया सबसे बड़ा खतरा

ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को घोषित कर दिया है कि नॉर्थ कोरिया सुरक्षा पर एक बड़ा खतरा बन गया है और वह अब उसकी टॉप विदेश नीति में शामिल है। वहीं अमेरिकी मिलिट्री ऑफिसर्स के मुताबिक मिलिट्री एक्‍शन फिलहाल एक विकल्‍प ही है। ट्रंप प्रशासन की ओर से एक एयरक्राफ्ट कैरियर और एक परमाणु पनडुब्‍बी को इस क्षेत्र में भेजा जा चुका है।

किम जोंग उन पर क्‍या बोले ट्रंप

किम जोंग उन पर क्‍या बोले ट्रंप

ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में कहा कि किम इस कल्‍पना के साथ नेतृत्‍व कर रहे हैं कि वह एक बेसब्र नेता हैं। उन्‍होंने इस बात की ओर भी ध्‍यान दिलाया कि उन्‍होंने बहुत कम समय में ही देश की सत्‍ता संभाल ली थी। ट्रंप ने कहा कि वह सिर्फ 27 वर्ष के थे जब उनके पिता की मृत्‍यु हो गई और आप चाहे जो कुछ भी कहें लेकिन इस उम्र में कई चीजें काफी मुश्किल होती हैं।

{promotion-urls}

English summary
US President Donald Trump has said that a major conflict with North Korea is possible.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X