क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप के प्रचारकों ने चुराया था पांच करोड़ यूजर्स डाटा, फेसबुक ने की ये कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका और एक यूके बेस्ड प्रोफेसर अलेक्जेंडर कोगन को निलंबित कर दिया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी टीम के साथ काम करने वाले एक डेटा एनालिटिक्स फर्म को फेसबुक ने निलंबित कर दिया है। फर्म पर आरोप है कि इसने सोशल मीडिया साइट से 5 करोड़ प्रोफाइल्स की जानकारियां चुराई थी। डाटा विश्लेषण करने वाली फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार में समर्थन तकनीक तैयार करने के लिए पांच करो़ड़ फेसबुक यूजरों की निजी जानकारी चुराई थी। यह जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स और लंदन के ऑब्जर्वर ने शनिवार को प्रकाशित की है।

 कैंब्रिज एनालिटिका को निलंबित कर दिया गया है

कैंब्रिज एनालिटिका को निलंबित कर दिया गया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने डेटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका और एक यूके बेस्ड प्रोफेसर अलेक्जेंडर कोगन को निलंबित कर दिया है। एनालिटिक्स फर्म की पैरेंट कंपनी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन लैबोरेटरी है और इसरके फाउंडर क्रिस्टोफर वाइली हैं। फेसबुक ने शुक्रवार को कहा था कि डाटा प्राइवेसी नीति का उल्लंघन पाने के बाद उसने कैंब्रिज एनालिटिका को निलंबित कर दिया है।

प्रोफेसर कोगन ने फेसबुक आधारित एक पर्सनैलिटी प्रेडिक्टर ऐप तैयार किया

प्रोफेसर कोगन ने फेसबुक आधारित एक पर्सनैलिटी प्रेडिक्टर ऐप तैयार किया

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के प्रोफेसर कोगन ने फेसबुक आधारित एक पर्सनैलिटी प्रेडिक्टर ऐप तैयार किया। फेसबुक के मुताबिक, 'दिस इज योर डिजिटल लाइफ' को करीब 270,000 लोगों ने डाउनलोड किया। इस ऐप के जरिए लोगों की जानकारियां चुराई गई। साथ ही इन प्रोफाइल्स से जुड़े हुए फेसबुक फ्रेन्ड्स की भी निजी जानकारियां चोरी की गई। हालांकि इस ऐप को इस तरह से तैयार किया गया था कि इस्तेमाल करने वाले यूजरों को भी इसकी भनक नहीं लगी यानी उनकी बिना जानकारी के ही ऐप से उनकी जानकारियां चोरी की जा रही थी।

'प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया'

'प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया'

फेसबुक ने कहा कि इस तरह जब कोगन ने इन जानकारियों को कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचाया तो उन्होंने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है। समाचार प्रकाशित होने के बाद मैसेच्यूसेट्स की अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उनके कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है। माउरा हेअली ने कहा है, 'मैसेच्युसेट्स के निवासी फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका से तुरंत उत्तर पाने के हकदार हैं।

ओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल पर, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें पूरी खबरओला-उबर के ड्राइवर हड़ताल पर, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

Comments
English summary
Donald Trump Consultants Harvested Data From 50 Million Facebook Users
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X