America: डोनाल्ड ट्रंप ने भारी मन से किया सत्ता सौंपने का ऐलान, 20 जनवरी को बाइडेन लेंगे शपथ
नई दिल्ली। America News: राष्ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सत्ता स्थानांतरण के ठीक पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। गुरुवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग (us capitol bulding) पर धावा बोल दिया और पुलिस के साथ हिंसक झड़प की। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। इस बीच निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी को 'क्रमबद्ध' तरीके से जो बाइडेन (Joe Biden) की अमेरिकी की सत्ता सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि 3 नवंबर, 2020 को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (us presidential election 2020) में डोनाल्ड ट्रंप की करारी हार हुई थी, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही चुनाव के नतीजों पर सवाल खड़ा करते रहे हैं, उन्होंने कभी अपनी हार स्वीकार नहीं की। इस बीच 20 जनवरी, 2021 को जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति शपथ लेने से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दूसरी ओर, हिंसक प्रदर्शन के बीच अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस ने दोनों सदनों ने 3 नवम्बर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्राप्त हुए इलेक्टोरल कॉलेज वोट को स्वीकार करने के बाद अब जो बाइडेन के अगले राष्ट्रपति होने पर मुहर लग चुकी है। इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजे स्वीकार होने के कुछ मिनटों बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने भी सत्ता जो बाइडेन के हाथों सौंपने का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, 'भले ही मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं और तथ्य मुझे बर्दाश्त करना पड़ रहा है, फिर भी 20 जनवरी को सत्ता का स्थानांतरण होगा।'