क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बस खत्‍म होने वाली है महामारी Coronavirus, चीन के बारे में भविष्‍यवाणी करने वाले वैज्ञानिक ने कही है यह बात

Google Oneindia News

लंदन। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हो गई है और अब हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि जल्‍द से जल्‍द यह महामारी खत्‍म हो। लोगों के डर और दहशत के बीच ही नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले माइकल लेविट ने कहा है कि दुनिया अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर चुकी है। उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि बहुत जल्‍द ही यह बीमारी खत्‍म होने को है। माइकल को साल 2013 में रसायन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। उन्‍होंने इससे पहले कोविड-19 को लेकर चीन के बारे में भविष्‍यवाणी की थी।

यह भी पढ़ें-चीनी अधिकारी ने कहा- हमने नहीं बनाया है Coronavirusयह भी पढ़ें-चीनी अधिकारी ने कहा- हमने नहीं बनाया है Coronavirus

लगातार आ रही मामलों में गिरावट

लगातार आ रही मामलों में गिरावट

माइकल ने लॉस एंजिल्‍स टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में कोरोना के बारे में भविष्यवाणी की है। उनकी भविष्‍यवाणी कई लोगों को सुकून देने वाली है। उन्‍होंने कहा, 'वास्‍तविक हालात उतने डरावने नहीं हैं जितने कि नजर आ रहे हैं।' लेविट ने 78 देशों के आंकड़ों पर अध्‍ययन किया जहां रोजाना 50 केस सामने आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह इस बात का इशारा है कि कई जगह पर लोग ठीक हो रहे हैं। उनका आकलन इस बात पर आधारित नहीं था कि अब तक किस देश में कुल कितने मामले सामने आए है। लेकिन उन्‍होंने इस बात पर ध्‍यान दिया कि रोजाना कितने केस सामने आ रहे हैं। लेविट ने इस बात को नोट किया कि चीन और साउथ कोरिया जैसे देशों में लगातार मामले कम हो रहे हैं।

टेस्टिंग की वजह से कम आंकड़ें

टेस्टिंग की वजह से कम आंकड़ें

लेविट के मुताबिक जो आंकड़ें वे अभी भी डराने वाले हैं मगर यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि इसकी रफ्तार कम हो गई है। लेविट ने कहा कि उनके आंकड़े थोड़े अस्‍तव्‍यस्‍त हैं और कई देशों में आधिकारिक आंकड़ें कई क्षेत्रों में टेस्टिंग की वजह से काफी कम है। लेकिन वह मानते हैं कि इस अधूरी गणना के बाद भी संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है और इसके लिए कई वजहें जिम्‍मेदार हैं। ब्रिटेन के बायोफिजिस्‍ट माइकल ने फरवरी में चीन में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्‍या में आने वाली गिरावट पर ध्‍यान दिया

चीन को लेकर जताया था अंदेशा

चीन को लेकर जताया था अंदेशा

लेविट की बातें इसलिए भी काफी अहम हो जाती हैं क्‍योंकि उन्‍होंने ही सबसे पहले बताया था कि चीन में कोरोना वायरस किस तरह से आगे बढ़ने वाला है। लेविट ने जनवरी में चीन के बारे में भविष्‍यवाणी की थी। वह पहले व्‍यक्ति थे जिन्‍होंने कहा था कि कोरोना की वजह से चीन में बड़ी तबाही आने वाली है। लेविट के बाद ही दुनिया के बाकी हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने इस पर अपने अनुमान जताए थे। लेविट के मुताबिक कई जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और यह बात काफी सकारात्‍मक है।

जताया था 3250 मौतों का अंदेशा

जताया था 3250 मौतों का अंदेशा

उन्‍होंने लिखा था, 'इससे इस तरफ इशारा मिलता है कि अगले हफ्ते में चीन में कम मौतें होंगी।' लेविट की बात सही साबित हुई थी और चीन में रोजाना मृतकों की संख्‍या कम होती गई। लेविट ने बताया था कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से करीब 80,000 लोग संक्रमित होंगे और 3,250 लोगों की मौत हो सकती है। जबकि बाकी वैज्ञानिकों ने कहा था कि लाखों लोग चीन में मारे जाएंगे। चीन में 3,277 लोगों की मौत हुई तो 81,171 लोग संक्रमित हुए।

Comments
English summary
Coronavirus: When the pandemic will end Nobel Prize winner who predicted about China tells.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X