कोरोना वायरस: ब्रिटेन ने पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत चार देशों के यात्रियों की एंट्री पर लगाया बैन
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने चार और देशों को रेड लिस्ट में डाल दिया है। इन देशों से आने वाले लोगों को ब्रिटेन में एंट्री की इजाजत नहीं होगी। ये देश हैं- पाकिस्तान, केन्या, फिलीपींस और बांग्लादेश। इन मुल्कों में कोरोना के नए मामलों में तेजी को देखते हुए ये बैन लगाया गया है। 9 अप्रैल से ये बैन लागू हो जाएगा। ब्रिटेन इससे पहले भी 35 से ज्यादा देशों को रेड लिस्ट में डाल चुका है।

शनिवार को सरकार की ओर से कहा गया है कि इन देशों को अब रेड लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। इन देशों के नागरिकों के अलावा कोई भी जो दस दिन पहले इन देशों की यात्रा पर गया होगा, उसको ब्रिटेन में आने की इजाजत नहीं होगी। ब्रिटिश और आयरिश पासपोर्ट वाले यात्रियों को इस नियम से बाहर रखा गया है। इनको एंट्री होगी लेकिन क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा।
ब्रिटेन इससे पहले अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, ओमान, पनामा, पैराग्वे, पेरू, कतर, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, वेनेजुएला समेत 35 से ज्यादा देशों के यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा चुका है।
दुनिया में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस संक्रमण इस साल के शुरुआत से ही लगातार काबू में था और नए मामले कम हो रहे थे। दुनियाभर में ज्यादातर जगहों पर जनवरी और फरवरी में नए मामलों में कमी देखी गई थी। मार्च में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारे हैं। दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। इसे देखते कई देश पाबंदियां लगा रहे हैं।
भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव , प्रियंका गांधी ने खुद को किया होम क्वारंटीन