चीन में ऑटो पार्ट की पैकेजिंग पर मिला Coronavirus, कई राज्यों में हुई थी सप्लाई
बीजिंग। Coronavirus on Auto Packaging: चीन में ऑटो पार्ट सप्लाई करने वाली कम्पनी की कई सारी पैकेजिंग पर कोरोना वायरस पाया गया है। इस कम्पनी ने एक कर्मचारी के कन्फर्म कोविड-19 संक्रमित होने के बाद भी सप्लाई जारी रखी थी। चीन के कई क्षेत्रों में इस सैम्पल पर वायरस की पुष्टि हुई है।

इसका पता सबसे पहले उत्तरी चीन के शांशी राज्य में जिनचेंग शहर में चला जब शहर में रोग की जांच के लिए बनाए गए केंद्र को ऑटो टायर की पैकेजिंग पर टेस्टिंग के दौरान कोरोना वायरस मिला। इसके बाद रोग निरोधी केंद्र ने तुरंत आपातकालीन एक्शन शुरू किया। जिन भी लोगों ने सामान की सप्लाई की उनकी पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया गया। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। वहीं इससे जुड़ा सारा सामान सील कर लिया गया है।
इसके साथ ही हेबेई राज्य के चांगझोऊ शहर से भी तीन ऑटो पैकेजिंग के ऊपर कोविड-19 का वायरस मिला है। हाल ही में जानकारी मिली है कि पिछले महीने बीजिंग स्थित ऑटो पार्ट सप्लाई करने वाली एक कम्पनी में एक कर्मचारी को कोविड-19 संक्रमण हुआ था। कम्पनी ने सप्लाई जारी रखी जिसके बाद कई पैकेजिंग पर टेस्ट में वायरस मिलने के बाद चीन में अधिकारियों ने कम्पनी के सभी जगहों पर भेजे गए सैम्पल की जांच शुरू की है। इस दौरान सप्लाई में सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।
WHO ने बताया, दुनिया में फैल रहे हैं Coronavirus के कितने वैरिएंट ?