क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साउथ चाइना सी में चीन ने 40 जंगी जहाज की परेड करवाकर दिखाई ताकत

Google Oneindia News

बीजिंग। साउथ चाइना सी में एक बार फिर तनाव बढ़ने के आसार है। पिछले सप्ताह चीन के दावे वाले विवादित साउथ चाइना सी में अमेरिका का डेस्ट्रॉयर घुस गया था। उसके बाद सेटेलाइट इमेज से पता चला है, जहा चीन ने भी अपने एयरक्राफ्ट कैरियर भेजकर बड़े स्तर पर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। इस नौसैनिक मिलिट्री ड्रिल में दर्जनों चीनी जहाजों को देखा गया है। अमेरिका की प्राइवेट अर्थ इमेज कंपनी प्लानेट लैब्स ने तस्वीरें जारी की है, जिसमें साउथ चाइना सी के हाइनान प्रांत में 40 से अधिक जंगी जहाजों को देखा गया है।

साउथ चाइना सी में चीन ने 40 जंगी जहाज भेजकर दिखाई ताकत

चीन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस ड्रिल को लेकर इनकार किया है, लेकिन मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने कहा है कि वहां चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग को देखा जा सकता है। सिंगापुर की नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जैम्स चाड़ ने कहा कि नौसैनिक परेड को 6 सबमरीन और दो जे-15 फाइटर नेतृत्व कर रहे हैं। चैर ने कहा कि इस प्रकार के युद्ध का आभास कराते है।

चाड़ ने कहा, 'लियाओनिंग को सिर्फ दिखाने के मकसद ने चीन ने नहीं उतारा है, यह पीपल्स लिबरेशन आर्मी (चीन की सेना) के लिए स्टेटस सिंबल भी है।' उन्होंने कहा कि असली जंगी हालात में इस तरह का फॉर्मेशन मुश्किल से दिखेगा।

इससे पहले चीनी एयर फोर्स ने कहा था कि साउथ चाइना में जापान द्वीप के निकट उनके एच-6के बॉम्बर्स, सुखोई-30 और सुखोई-35 फाइटर्स ड्रिल के लिए भेजा गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी एयरफोर्स प्रवक्ता शेन जिन्के ने कहा कि यह अभ्यास भविष्य में युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए किया जा रहा है।

English summary
China's Aircraft Carrier Spotted In Huge Naval Drill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X