क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलाई लामा पर चीन की नई धमकी, मीडिया ने कहा अरुणाचल के लोग चीन में आना चाहते हैं

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से नाराज चीन ने फिर दी भारत को धमकी। कहा दलाई लामा के दौरे से भारत के साथ सीमा विवाद पर पड़ेगा नकारात्‍मक असर।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने एक बार फिर दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर भारत को धमकी दी है। चीन ने कहा है कि दलाई लामा का अरुणाचल दौरा दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर नकारात्‍मक असर डालेगा। साथ ही चीन ने कहा है कि वह अपने सीमा क्षेत्रों की रक्षा करने के लिए और कड़े कदम उठाएगा।

दलाई लामा पर चीन की नई धमकी, मीडिया ने कहा अरुणाचल के लोग चीन में आना चाहते हैं

पड़ेगा विवाद पर नकारात्‍मक असर

चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्‍यू कांग ने मीडिया को जानकारी दी कि दलाई लामा की ओर से दिए गए राजनीतिक बयान और विवादित हिस्‍से में उनके साथ भारतीय अधिकारियों का होना पहले ही इस हिस्‍से में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ा चुका है। ल्‍यू ने कहा चीन अपनी संप्रभुता की सुरक्षा के लिए और कार्रवाई करेगा। उन्‍होंने बताया कि चीन ने भारत के सामने इस बात को रख चुका है। राष्‍ट्रीय सुरक्षा और अपने सीमाई क्षेत्रों की संप्रभुता के लिए चीन आगे कार्रवाई कर सकता है। ल्‍यू ने कहा कि दलाई लामा के 'असम्‍मानजनक काम' की वजह से भारत और चीन के बीच सीमाई विवाद पर नकारात्‍मक असर पड़ेगा।

मीडिया ने किया अजीबो-गरीब दावा

चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल दौरे खासतौर पर तवांग को लेकर काफी विरोध जताया था। चीन, तवांग को दक्षिणी तिब्‍बत मानता है। चीन की मीडिया और विदेश मंत्रालय की ओर से बार-बार दलाई लामा के अरुणाचल दौरे का विरोध किया गया था। वहीं चीन की मीडिया ने भारत की आलोचना की है और लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश के लोग भारत के 'गैर-कानूनी' शासन से खुश नहीं हैं और वह यहां पर 'कठिन हालातों' में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है, 'भारत के गैर-कानूनी शासन में रह रहे दक्षिणी तिब्‍बत के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। उन्‍हें यहां पर कई तरह के भेदभाव झेलने पड़ते हैं और वे सभी चीन वापस लौटना चाहते हैं।'

Comments
English summary
China once again has warned India on the issue of Dalai Lama and said his visit to Arunachal Pradesh will negatively impact the settlement of the border dispute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X