क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धरती बचाने आगे आया ये बिजनेसमैन, दान कर दी 238 अरब डॉलर की कंपनी, नहीं बची एक भी फूटी कौड़ी

एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने अपनी 50 साल पुरानी कंपनी को ही दान करने का फैसला किया है। अमेरिकी बिजनेसमैन अपनी कंपनी के सारे राजस्व को जलवायु संकट से निपटने के लिए लगाना चाहते हैं।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 15 सितंबरः यूं तो धनी व्यक्तियों द्वारा समाज की भलाई के लिए अपनी संपत्ति दान करने के कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार का मामला थोड़ा सा अलग है। इस बार एक अमेरिकी बिजनेसमैन ने अपनी 50 साल पुरानी कंपनी को ही दान करने का फैसला किया है। अमेरिकी बिजनेसमैन अपनी कंपनी के सारे राजस्व को जलवायु संकट से निपटने के लिए लगाना चाहते हैं।

कपड़ों से जुड़ा व्यवसाय चलाते हैं चौनार्ड

कपड़ों से जुड़ा व्यवसाय चलाते हैं चौनार्ड

जलवायु परिवर्तन के लिए अपनी संपत्ति दान करने का फैसला करने वाले बिजनेसमैन का नाम यवोन चौनार्ड है। उनकी उम्र 83 वर्ष है। वह कपड़ों से जुड़ा व्यवसाय चलाते हैं। उनकी कंपनी का नाम पेटागोनिया रिटेलर है। लगभग 50 बरस पहले शुरू की गई अपनी इस कंपनी को वह जलवायु परिवर्तन से लड़ने के प्रयास के लिए दान करना चाहते हैं।

बच्चे भी थे पिता के फैसले के साथ

बच्चे भी थे पिता के फैसले के साथ

चौनार्ड द्वारा लिए गए इस कठिन फैसले में उनकी पत्नी और उनके दो व्यस्क बच्चों की भी सहमति शामिल है। उनकी पत्नी और उनके बच्चों ने कंपनी पेटागोनिया के सभी वोटिंग शेयरों या स्टॉक को स्थानांतरित करने के लिए अपनी सहमति जताई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेटागोनिया कंपनी की कीमत लगभग 3 बिलियन डॉलर है।

एनजीओ को दान कर दी जाएगी सारी संपत्ति

एनजीओ को दान कर दी जाएगी सारी संपत्ति

कंपनी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पेटागोनिया के सभी कॉर्पोरेट राजस्व को जलवायु संकट से निपटने, जैव विविधता की रक्षा करने और जंगली भूमि की रक्षा के लिए काम करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी के मुनाफे को भी एनजीओ को दान कर दिया जाएगा।

पृथ्वी ही अब एकमात्र शेयरधारक

पृथ्वी ही अब एकमात्र शेयरधारक

चौनार्ड ने पेटागोनिया की वेबसाइट पर एक खुले पत्र में लिखा है, "पृथ्वी अब हमारा एकमात्र शेयरधारक है।" इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह कभी एक व्यवसायी नहीं बनना चाहते थे। वह एक शिल्पकार बनना चाहते थे। वह संयोग से कपड़ों के व्यवसाय में आ गए। बीते 50 सालों से वह कंपनी चला रहे हैं इस दौरान वह अपनी बिक्री का एक निश्चित लाभ पर्यावरण के लिए काम करने वाली कंपनी को देते रहे हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि यह काफी नहीं है।

पृथ्वी बचाने के लिए सभी को करना होगा प्रयास

पृथ्वी बचाने के लिए सभी को करना होगा प्रयास

चौनार्ड ने लिखा है कि खतरे में चल रहे इस फलते-फूलते ग्रह की कोई उम्मीद अगर हमारे पास है और हमारे पास संसाधन हैं तो हम सभी को वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। और यही हम कर सकते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि हमें इस संकट से लड़ने में अधिक पैसा लगाने का एक तरीका खोजने की जरूरत है। हमारे पास अपनी कंपनी पेटागोनिया को दान करने का ही एक विकल्प शेष रह गया था। वहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वर्तमान कारोबार सौ मिलियन डॉलर के बराबर है और अब हर साल यह पूरी राशि दान की जाएगी।

आज की रात 3 घंटे के लिए गायब हो जाएगा यूरेनस, इन देशों के लोग कर सकते हैं दीदार

Comments
English summary
businessman donated 3 billion dollar Firm, Patagonia to save the earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X