क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: ईरान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर दोनों तरफ से चली गोलियां, 'गलतफहमी' का शिकार हुआ तालिबान

Google Oneindia News

काबुल, 02 दिसंबर। अफगानिस्तान-ईरान सीमा के पास ईरानी सैनिकों और तालिबान बलों के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। बुधवार को सामने आए कई वीडियोज में तालिबान सैनिकों को लड़ाई के लिए तैयार होते देखा गया। वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है, जबकि एक अन्य क्लिप में तालिबान के हमले के जवाब में ईरानी सेना को तोपखाने के गोले दागते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि ये झड़प गलतफहमी की वजह से हुई।

Bullets fired from both sides on Iran-Afghanistan border Taliban fell victim to misunderstanding

वीडियो सामने आने के बाद ईरानी समाचार एजेंसी तसनीम ने हिरमंद काउंटी के शगलक गांव में लड़ाई की पुष्टि की। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से संबंधित तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक तस्करी से निपटने के लिए अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के पास ईरानी धरती पर चारदीवारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ईरानी किसानों ने दीवारों को पार किया, लेकिन वह तब भी ईरान की सीमा के अंदर थे। हालांकि इसे घुसपैठ और सीमा का उल्लंघन समझ तालिबान बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अमेरिकी हथियार मंगवा रहा है पाकिस्तान, भारत के खिलाफ 'तालिबान खान' की साजिश?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब लड़ाई खत्म हो गई है और ईरानी अधिकारी तालिबान के साथ स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। बाद में बुधवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादेह ने एक बयान में तालिबान का नाम लिए बिना 'सीमावर्ती निवासियों के बीच गलतफहमी' को लड़ाई का कारण बताया। एक वीडियो में कथित तौर पर तालिबान बलों को एक ईरानी गैरीसन के अंदर दिखाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान ने कई चौकियों को जब्त कर लिया है। ईरानी मीडिया ने ऐसे किसी कब्जे से इनकार किया है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया कि कि 'कुछ प्रकाशित फुटेज लड़ाई के शुरुआती क्षणों के हैं और सीमा बलों का अब देश की सीमाओं पर पूर्ण नियंत्रण है'।

Comments
English summary
Bullets fired from both sides on Iran-Afghanistan border Taliban fell victim to misunderstanding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X