क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटिश पीएम के चुनाव में ऋषि सुनक लाए 'फ्री स्कीम', केजरीवाल की नीति से बनेंगे प्रधानमंत्री?

ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह ऐलान बड़ा ही सोच समझकर किया है। जानें उन्होंने इस बार क्या दांव खेला है....

Google Oneindia News

लंदन, 12 अगस्त : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में कंजर्वेटिव पार्टी के दोनों उम्मीदवार, ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कड़ी टक्कर जारी है।इस दौरान कई मुद्दों पर लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच विभाजन की गहरी रेखा खींच दी है। जैसे की लिज ट्रस का कर कटौती का वादा। ऋषि का मानना है कि, इससे सिर्फ अमीर लोगों को ही फायदा पहुंचेगा। हालांकि, ऋषि भी पीएम पद की रेस में लिज से पीछे चल रहे हैं, लेकिन वे चुनावी वादों में मास्टर स्ट्रोक खेलकर ट्रस को पछाड़ने का मूड बना चुके है। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मॉडल लंदन में भी अप्लाई करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि, ऋषि सुनक को दिल्ली के सीएम का कौन सा मॉडल भा गया है, जिसके सहारे वे ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में आगे निकल सकते हैं।

केजरीवाल की तरह बड़ा ऐलान किया ऋषि ने

केजरीवाल की तरह बड़ा ऐलान किया ऋषि ने

ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह ऐलान बड़ा ही सोच समझकर किया है, क्योंकि देश अभी घोर ऊर्जा संकट की दौर से गुजर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक बार फिर से मास्टरस्ट्रोक खेला है। उन्होंने केजरीवाल की तरह बिजली बिल में लोगों को राहत देने का वादा किया है।

200 पाउंड की बिजली बिल में कटौती

200 पाउंड की बिजली बिल में कटौती

ब्रिटेन में पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की जनता से वादा किया है कि, अगर वे पीएम बनते हैं तो, घरों के बिजली बिल पर करीब 200 पाउंड की कटौती करेंगे। बता दें, कि, भारत के दो राज्यों, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इन दोनों राज्यों की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। अब ऋषि सुनक केजरीवाल की तरह ब्रिटेन में भी बिजली में 200 पाउंड की भारी कटौती का ऐलान कर दिया है। अब देखना है कि, क्या केजरीवाल की नीति ब्रिटेन में काम आएगी? क्या केजरीवाल की मॉडल ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने में अहम रोल अदा करेगा। यह सब आने वाला वक्त तय करेगा, फिलहाल देश बिजली संकट से जूझ रहा है तो ऐसे में सुनक का ये दांव लिज ट्रस पर भारी पर सकता है।

ऋषि लिज के बीच कड़ा मुकाबला

ऋषि लिज के बीच कड़ा मुकाबला

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व का चुनाव हो रहा है। इसमें ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कड़ी मुकाबला है। हाल ही में हुए तमाम सर्वे में ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं, ये उनके लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है। ऐसे में उनका ये केजरीवाल मॉडल वाला ऐलान काफी अहम साबित हो सकता है। द टाइम्स में सुनक ने कहा, वे एनर्जी बिल में वैट में कमी करेंगे। इससे बिलों पर लगभग 200 पाउंड की बचत होगी।

घोर ऊर्जा संकट से गुजर रहा है ब्रिटेन

घोर ऊर्जा संकट से गुजर रहा है ब्रिटेन

ब्रिटेन इस वक्त घोर ऊर्जा संकट की दौर से गुजर रहा है। इसका देश की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ा है। जिसके कारण बढ़ती मुद्रास्फीति और कीमतों का मुद्दा एजेंडे पर हावी हो गया है। ऋषि सुनक ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बतौर चांसलर रहते काफी काम किया था, लोग मेरे रिकॉर्ड के आधार पर मुझे आंक सकते हैं। जब इस साल की शुरुआत में बिल लगभग 1,200 पाउंड बढ़ रहे थे, तो मैंने सुनिश्चित किया कि सबसे कमजोर लोगों को लगभग 1,200 पाउंड मिले।

ऊर्जा बिल पर बात

ऊर्जा बिल पर बात

देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने आगे कहा कि, उन्हें पता है कि, लाखों लोग मुद्रास्फीति, विशेष रूप से अपने ऊर्जा बिलों की लागत के बारे में चिंतित हैं। अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो मैं उन परिवारों का समर्थन करने की दिशा में आगे बढ़ूंगा जिन्हें मदद की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि, अभी स्थिति ज्यादा ही खराब है इसलिए साल के शुरूआत में उन्होंने मुश्किल से निकलने के उपायों की घोषणा की थी।

ऋषि के लिए हवन

ऋषि के लिए हवन

ऋषि को पीएम की रेस में लिज ट्रस से आगे ले जाने के लिए लंदन के प्रवासी भारतीयों ने हवन करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि, उन्हें लगता है कि ऋषि में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की काबलियत है, वे देश को आगे ले जा सकते हैं। वहीं ऋषि सुनक ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि, वे झूठ बोलकर जीतने के बजाय हारना पसंद करेंगे।

वे झूठ बोलने के बजाया हारना पसंद करेंगे

वे झूठ बोलने के बजाया हारना पसंद करेंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कि, वह आर्थिक संकट से निपटने की योजना के झूठे वादे पर जीतने के बजाय हारना पसंद करेंगे। बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि, बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए वह झूठ का सहारा लेना छोड़कर कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौर में हारना पसंद करेंगे। वे झूठा वादा नहीं करेंगे।

गरीबों के लिए लड़ेंगे

गरीबों के लिए लड़ेंगे

ब्रिटेन के पूर्व चांसलर सुनक ने कहा कि, वे ब्रिटेन के सबसे कमजोर परिवारों को जीवन यापन के संकट में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में गरीबों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना उनकी प्राथिमिकता है। बता दें कि, कई मुद्दों पर लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच विभाजन की गहरी रेखा खींच दी है। जैसे की लिज ट्रस का कर कटौती का वादा। इससे पूर्व वित्त मंत्री इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि, इससे सिर्फ अमीर परिवारों को ही फायदा पहुंचेगा ना कि, उन लोगों को जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ऋषि सुनक ने साफ कर दिया कि, वे झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे।

कौन हैं ऋषि सुनक?

कौन हैं ऋषि सुनक?

12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में ऋषि सुनक का जन्म हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे और यहीं से उनका परिवार इंग्लैंड पहुंचा.ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं, अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक। ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड के 'विनचेस्टर कॉलेज' से हुई थी। उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड से की और 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की। बता दें कि, ऋषि सुनक की अक्षता मूर्ति से मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी और वहीं दोनों के बीच का प्रेम हुआ। 2009 में उन्होंने बेंगलुरु में अक्षता से शादी की। ऋषि सुनक ने 2014 में पहली बार राजनीति में कदम रखा। 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2017 में उन्होंने एक बार फिर जीत मिली। 13 फरवरी 2020 में इंग्लैंड के वित्त मंत्री बनें। अब वे पीएम पद की रेस में हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने अपने निजी जीवन के खोले राज, कहा, 'मैं व्यवस्थित हूं, और मेरी पत्नी......ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने अपने निजी जीवन के खोले राज, कहा, 'मैं व्यवस्थित हूं, और मेरी पत्नी......

Comments
English summary
Former British finance minister Rishi Sunak, who is competing to be the country's next prime minister, on Thursday set out a plan, including a reduction in energy bills, to tackle rising costs for households. Writing in The Times, he said every household would get savings of around 200 pounds ($244) on their energy bills with a reduction in value-added tax (VAT).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X