क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन की यात्रा पर पहुंचे ब्रिटिश विदेश मंत्री, चीनी मूल की पत्‍नी को बता गए जापानी

ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री जेर्मी हंट ने अपनी चीनी मूल की पत्‍नी को लेकर बड़ी ही अजीबो-गरीबों टिप्‍पणी की है। हंट इन दिनों चीन के दौरे पर हैं और यहां उन्‍होंने चीन के विदेश मंत्री वैंग याई से मुलाकात की है।

Google Oneindia News

बीजिंग। ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री जेर्मी हंट ने अपनी चीनी मूल की पत्‍नी को लेकर बड़ी ही अजीबो-गरीबों टिप्‍पणी की है। हंट इन दिनों चीन के दौरे पर हैं और यहां उन्‍होंने चीन के विदेश मंत्री वैंग याई से मुलाकात की है। यहां पर सोमवार को उन्‍होंने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात के समय अपनी चीनी मूल की पत्‍नी को गलती से जापानी बता डाला। चीन और जापान दोनों ही कई दशकों से एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं। दोनों देशों के बीच रिश्‍ते कुछ हद तक सुधरे हैं लेकिन ये अभी भी तनावपूर्ण ही हैं। सन् 1930 और 1940 में जापान ने चीन के कुछ हिस्‍सों पर हिंसक युद्ध के बाद कब्‍जा कर लिया था। तब से ही दोनों देशों के बीच तनातनी का माहौल रहता है।

jeremy-hunt-wife

पहली चीन यात्रा

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेर्मी हंट की यह पहली आधिकारिक चीन यात्रा है। यहां पर जब वह अपने चीनी समकक्ष वांग याई से मुलाकात कर रहे थे तो उन्‍होंने यहां पर कहा, 'मेरी पत्‍नी जापानी है, मेरी पत्‍नी चाइनीज है।' इसके बाद वांग याई ने अपनी भूल को यह कहकर सुधारा, 'यह बहुत भयंकर गलती है जो मैंने की है।' हंट ने आगे कहा, 'मेरली पत्‍नी चाइनीज है और मेरे बच्‍चे आधे चीनी हैं और उनके नाना-नानी शियान में रहते हैं।' उन्‍होंने कहा कि उनके परिवार के चीन के साथ काफी मजबूत रिश्‍ते हैं। शियान नॉर्दन चीन का एक सबसे पुराना शहर है। हंट ब्रिटेन के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रह चुके हैं और उनकी शादी चीनी मूल की लूसिया ग्‍यूओ के साथ हुई है। दोनों तीन बच्‍चों के माता-पिता हैं। हंट को बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद यूके का विदेश मंत्री बनाया गया था। हंट फिलहाल ब्रेग्जिट के मद्देनजर ब्रिटेन और चीन के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से चीन में हैं।

Comments
English summary
Britain's new foreign minister mentioned his Chinese wife as Japanese in Beijing, China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X