क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री पद की रेस में फिसले ऋषि सुनक, सर्वे में 90 प्रतिशत चांस लिज ट्रस के साथ, टूट जाएगा सपना?

लिज ट्रस ने आखिरी डिबेट के दौरान कहा था, कि तेल और गैस कंपनियों पर और अधिक अप्रत्याशित टैक्स नहीं लगाएंगी और यही वजह है, कि उन्हें लेकर सपोर्ट अचानक काफी बढ़ गया है।

Google Oneindia News

लंदन, जुलाई 30: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने के काफी करीब पहुंच चुके ऋषि सुनक को अंत में फिसलते नजर आ रहे हैं और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस, भारतीय मूल के ऋषि सुनक पर बढ़त बनाती नजर आ रही हैं। सट्टेबाजी एक्सचेंज फर्म स्मार्केट्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के काफी करीब पहुंच चुकी हैं और ऋषि सुनक के मुकाबले उन्हें 90 प्रतिशत का बढ़त मिल गया है। सर्वे में पता चला है कि, कंजरवेटिव पार्टी के करीब 90 प्रतिशत वोटर्स का मानना है, कि लिज ट्रस ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन सकती हैं।

क्या कहता है सट्टेबाजी सर्वे?

क्या कहता है सट्टेबाजी सर्वे?

स्मार्केट्स के मुताबिक, ऋषि सुनक के अगले पीएम बनने की संभावना घटकर 10 फीसदी और लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 89.29 फीसदी हो गई है, जबकि अन्य उम्मीदवारों के पास 1 फीसदी मौका भी नहीं है। यूके के प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ने वाले अंतिम दो उम्मीदवार लिज ट्रस और ऋषि सुनक लगातार अपने लिए प्रचार कर रहे हैं और दोनों के बीच अलग अलग टीवी चैनलों पर डिबेट भी हो रही है। हालांकि, कंजर्वेटिव पार्टी की अंदरूनी रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये डिबेट अब पर्सनल हो चुका है और पार्टी के अंदर भी समर्थकों के दो गुट बन चुके हैं, जो पार्टी के लिए ही अच्छा नहीं है और अगले लोकसभा चुनाव में इससे पार्टी को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आपको बता दें कि, जो अभी प्रधानमंत्री बनेगा, वही कंजर्वेटिव पार्टी का अध्यक्ष भी बनेगा और अगले लोकसभा चुनाव में वही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा।

कई मुद्दों पर हो रही है बहस

कई मुद्दों पर हो रही है बहस

लिज ट्रस ने आखिरी डिबेट के दौरान कहा था, कि तेल और गैस कंपनियों पर और अधिक अप्रत्याशित टैक्स नहीं लगाएंगी और यही वजह है, कि उन्हें लेकर सपोर्ट अचानक काफी बढ़ गया है। दोनों उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर 12 अलग अलग मुकाबलों से गजरना पड़ रहा है और इस दौरान दोनों नेता जनता तक अपने अपने कार्यक्रमों के बारे में बताते हैं। प्रधानमंत्री के लिए 5 सितंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लिज ट्रस को समर्थन देने का ऐलान किया है और ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के कई सदस्यों को लगता है, कि ऋषि सुनक ने बोरिस जॉनसन को धोखा दिया है, लिहाजा उनके समर्थन में कमी आई है।

सर्वे में लिज ट्रस को मिला बढ़त

सर्वे में लिज ट्रस को मिला बढ़त

विदेश मंत्री लिज ट्रस फिलहाल कजर्वेटिव वोटरों के बीच भारी बढ़त बनाती नजर आ रही हैं, क्योंकि इस वक्त ब्रिटेन भी आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है और चूंकी ऋषि सुनक पूर्व वित्तमंत्री थे, लिहाजा लोग उन्हें भी जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि, लिज ट्रस ने पार्टी के सदस्यों से बात करते हुए, उत्तरी पावरहाउस लीड्स में रेल का निर्माण करने का भी वादा किया, उन्होंने कहा कि, यूरोप का सबसे बड़ा शहर होने के भी यहां पर मेट्रो प्रणाली नहीं है। वहीं, दूसरी ओर, ऋषि सनक से जब टैक्स में बढ़ोतरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "चुनौतियों का सामना करने के लिए, पहले मुद्रास्फीति और उधार लेने की अवस्था को समझना जरूरी है"। उन्होंने कहा कि, सरकार ने पहले ही व्यवसायों को निवेश करने के लिए कम से कम टैक्स लागू किया हुआ है। इससे पहले, YouGov सर्वेक्षण से यह भी पता चला था कि ट्रस ने ऋषि सनक पर अपनी बढ़त का विस्तार किया है और उन्होंने 24 प्वाइंट प्राप्त किए हैं।

YouGov की सर्वे में भी पिछले सुनक

YouGov की सर्वे में भी पिछले सुनक

आपको बता दें कि, इससे पहले YouGov की सर्वे में भी ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आये खे और सिर्फ 31 प्रतिशत सदस्यों ने ऋषि सनक को वोट देने का इरादा जाहिर किया था, जबकि 49 प्रतिशत ने लिज़ ट्रस को वोट देने का इरादा किया। वहीं, 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि, उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है, कि वो चुनाव में किसे वोट करने वाले हैं, वहीं 6 प्रतिशत लोगों ने बताने से इनकार कर दिया, कि वो किसे वोट करेंगे। वहीं, ताजा सर्वे में लिज ट्रस को 62 प्रतिशत, जबकि ऋषि सुनक को 38 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा, ऋषि सुनक पर लिज ट्रस को 24 अंकों का बढ़त प्राप्त है।

INS Vikrant: क्या होते हैं एयरक्राफ्ट कैरियर और भारत में ही इसका निर्माण एक उपलब्थि क्यों हैं?INS Vikrant: क्या होते हैं एयरक्राफ्ट कैरियर और भारत में ही इसका निर्माण एक उपलब्थि क्यों हैं?

English summary
Liz Truss has an edge over her rival Rishi Sunak in the UK prime ministerial election. This has been revealed in the latest survey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X