क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद काम पर लौटे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद आज वापस अपने काम पर लौट आए हैं। देश में कोरोना वायरस की वजह से लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसकी वजह से यहां की सरकार को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बोरिस जॉनसन के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि बोरिस अपने कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट सोमवार को पहुंचे। दो हफ्ते तक लंदन के अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह यहां पहुंचे हैं। विदेश सचिव डोमिनिक रॉब ने कहा कि बोरिस रविवार को ही ऑफिस जाने के लिए तत्पर थे।

boris

बता दें कि ब्रिटेन में 20 हजार से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से मरने वालों की लिहाज से ब्रिटने पांचवा देश है। माना जा रहा है कि हजारों लोगों की नर्सिंग होम में मौत हो गई है। बता दें कि बोरिस जॉनसन एक हफ्ते तक थॉमस अस्पताल में रहे थे, यहां वह तीन दिन तक आईसीयू में भी रहे, जहां पर उन्हें ऑक्सीजन दी गई और उनपर चौबीस घंटे नजर रखी जाती थी। 12 अप्रैल को जब उन्हें रिलीज किया गया तो उसके बाद बोरिस ने एक वीडियो जारी करके अस्पताल को उनकी जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया था।

विपक्ष का आरोप है कि अगर जॉनसन सरकार ने ब्रिटेन में पहले ही लॉकडाउन कर दिया होता तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत नहीं होती। देश में 7 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर ने एक पत्र बोरिस जानसन को लिखा है कि जिसमे उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द फैसला लेने की जरूरत है और लोगों को इसके बारे में साफ तौर पर बताया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- सऊदी अरब में नाबालिगों अपराधियों को मृत्युदंड की सजा को खत्म किया गयाइसे भी पढ़ें- सऊदी अरब में नाबालिगों अपराधियों को मृत्युदंड की सजा को खत्म किया गया

Comments
English summary
Britain PM Boris Johnson return to work after coronavirus recovery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X