क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Biden Inauguration: बाइडेन की नई टीम में ये भारतीय संभालेंगे अहम जिम्मेदारी

Google Oneindia News

Biden Inauguration 2021: 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन ने 20 भारतवंशियों को अपनी महत्वपूर्ण एजेंसी रिव्यू टीम (ART) में शामिल किया है। बाइडेन का ये टीम सलेक्शन उनकी एक खास रणनीति को दिखाता है। बाइडेन ने अपनी टीम में विविधता का खयाल रखा है। इसके जरिए उन्होंने अमेरिका की पहचान को दोबारा स्थापित करने की कोशिश की है जिसे ट्रंप ने पूरी तरह दरकिनार किया था। वहीं दूसरी ओर कमला हैरिस (Kamala Harris) उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं, जिनके माता-पिता भारतीय मूल के थे। ऐसे में अमेरिका में रह रहे भारतीय भी इसे गर्व का पल मान रहे हैं।

JO BIDEN

दरअसल, जो बाइडेन (Joe Biden) ने वादा किया था कि उनकी टीम में विविधताओं और अलग-अलग विचारधारा का संगम होगा, जो देखने पर एक देश की तरह लगेगा। बाइडेन की ये टीम ट्रंप प्रशासन से पूरी तरह विपरीत है। हालांकि, इसकी झलक उसी वक्त दिख गई थी, जब बाइडेन ने अपनी आलोचक रहीं कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया था ।

ट्रंप के तकरार से मुश्किल में थी टीम

नवंबर में खत्म हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बाइडेन ने भारतीय मूल के 20 अमेरिकी नेताओं को अपनी एजेंसी रिव्यू टीम (ART) में शामिल किया था । इस टीम का काम सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को संभालना था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) के चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर हार मानने से इनकार करने के बाद इस टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गईं। वहीं, 6 जनवरी को जब राजधानी वाशिंगटन में अमेरिकी काग्रेंस में इलेक्टोरेल कॉलेज वोटों को सत्यापित करने की प्रक्रिया चल रही थी, तब ट्रंप समर्थकों ने जमकर हिंसा की। हांलांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने हिंसक भीड़ पर जल्द ही काबू पा लिया। जिसके बाद अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया। अब जब अमेरिका में 'कौन बनेगा राष्ट्रपति' के सवाल पर शंका के तमाम बादल छंट चुके हैं, तो एक बार फिर से पूरी दुनिया की नजर जो बाइडेन की टीम पर आ गई है।

बाइडेन भी चले ट्रंप की राह, 2000 डॉलर के राहत चेक की मांग, कहा- 600 डॉलर काफी नहीबाइडेन भी चले ट्रंप की राह, 2000 डॉलर के राहत चेक की मांग, कहा- 600 डॉलर काफी नही

बाइडेन की टीम में ताकतवर भारतवंशी

1- नीरा टंडन, डायरेक्टर ऑफ द ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट
2- डॉ. विवेक मूर्ति, जनरल सर्जन
3- वनिता गुप्ता, एसोसिएट अटॉर्नी जनरल
4- अली ज़ैदी, डिप्टी नेशनल क्लाइमेट एडवाइज़र
5- गौतम राघवन, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ द ऑफिस आफ़ प्रेसिडेंशियल पर्सनल
6- भारत राममूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर फॉर द नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल फॉर फाइनेंशियल रिफॉर्म एंड कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन
7- विनय रेड्डी, डायरेक्टर ऑफ स्पीच रायटिंग
8- रोहिणी कोसोग्लु, डोमेस्टिक पॉलिसी एडवायजर टू द वायस प्रेसिडेंट
9- शांथि कलाथिल, कॉर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स
10- माला अडिगा, पॉलिसी डायरेक्टर टू डॉ. जिल बिडेन
11- तरूण छाबरा, सीनियर डॉयरेक्टर फॉर टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी
12- सुमोना गुहा, सीनियर डॉयरेक्टर फॉर साउथ एशिया
13- आइशा शाह, पार्टनरशिप मैनेजर, ऑफिस ऑफ़ डिजिटल स्टेटजी
14- सबरीना सिंह, डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी ऑफिस ऑफ द वायस प्रेसिडेंट
15- वेदांत पटेल, असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी

Comments
English summary
biden’s inauguration- list of Indians in new president Joe Biden team in America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X