क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश में फिर हुआ बड़ा नाव हादसा, नाव पलटने से 23 लोगों की मौत, लगभग 50 लापता

Google Oneindia News

ढाका, 25 सितंबरः बांग्लादेश में एक बार से नाव पलटने की घटना घटी है। रविवार को करातोया नदी में नाव के पलट जाने से एक बड़ी घटना घट गई है। इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए है। उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हादसा रविवार दोपहर राजधानी ढाका से 468 किलोमीटर दूर करातोया नदी में हुआ।

river

70 से अधिक लोग थे सवार

जहरुल इस्लाम ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित 23 लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है। इस्लाम ने आगे बताया कि लापता लोगों की सही संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं चल पाई है। हालांकि नाव पर 70 से अधिक लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। वहीं, बोड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुजॉय कुमार रॉय ने कहा कि हादसा औलियाघाट इलाके के आस-पास हुआ। उन्होंने कहा कि नाव पर सवार करीब 30-35 यात्री अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि शवों को बरामद करने और लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव कार्य जारी है।

पहले भी हो चुके हैं बड़े नाव हादसे

बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते हैं, एक निचला देश जिसमें व्यापक अंतर्देशीय जलमार्ग हैं लेकिन इसके सुरक्षा मानकों में कमी है। बता दें कि इससे पहले मई में एक भीड़भाड़ वाली स्पीडबोट के रेत से लदे थोक वाहक से टकराने और पद्मा नदी में डूबने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले ऐसा ही बड़ा हादसा 2020 में हुआ था। इस साल दो अलग-अलग घटनाओं में नाव डूबने से कुल 49 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें जून 2020 में हुए हादसे में 32 लोग मारे गए थे। जबकि करीब अगस्त में नेत्रकोना के मदन उपजिला में एक नदी में नाव डूबने से 17 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

बांग्लादेश ने म्यांमार बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई, गृह मंत्री बोले- अब एक भी रोहिंग्या को नहीं घुसने देंगबांग्लादेश ने म्यांमार बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई, गृह मंत्री बोले- अब एक भी रोहिंग्या को नहीं घुसने देंग

Comments
English summary
Bangladesh ferry accident: at least kills 23, dozens missing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X