क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पृथ्‍वी की ओर तेजी से बढ़ रही 110 फीट के आकार की ये "आफत", NASA ने तारीख बताते हुए किया अलर्ट

पृथ्‍वी की ओर तेजी से बढ़ रही 110 फीट की ये आफत, NASA ने अलर्ट करते हुए बताई तारीख

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 11 अगस्‍त: आसमान से धरती की ओर तेजी से एक आफत बढ़ रही है जिसको लेकर नासा के वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। ये आफत Asteroid 2022 OT1 (NEO) नाम का क्षुद्रग्रह है जिसका आकार इतना बड़ा है कि अगर ये धरती से टकरा जाता है तो धरती पर तबाही मचा देगा। इस क्षुद्रग्रह से क्‍या वाकई में धरती तबाह होने की संभावना है, नासा के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चेतावनी दी है।

13 अगस्त को पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचेगा

13 अगस्त को पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचेगा

अब तक कई बार क्षुद्रग्रह के धरती के करीब से गुजरने पर पृथ्वी को होने वाले नुकसान को लेकर चेतावनी दी जारी हो चुकी है लेकिन अब तक धरती इससे बहुत कम दूरी के कारण सुरक्षित बची है। लेकिन नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार ये क्षुद्रग्रह 2022 OT है जो बहुत तेज गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और इसके 13 अगस्त को पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन इसके हम पर हमला करने की कितनी संभावना है इसके बारे में भी बताया है?

110-फुट क्षुद्रग्रह को लेकर नासा ने दी ये चेतावनी

110-फुट क्षुद्रग्रह को लेकर नासा ने दी ये चेतावनी

नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार क्षुद्रग्रह 2022 OT1 एक अत्यंत ब्रॉडबैंड पर ग्रह की दिशा में ट्रांसफर हो रहा है और साथ ही अगस्त 13 को पृथ्‍वी के सबसे नजदीक आने उम्‍मीद है। इसका आकार 110-फुट है जो अगर धरती के पास गुजरते समय अगर किसी कारण से टकराता या गिरता है तो पृथ्‍वी पर ताबाही मचा देगा।

"जोन ऑफ डेथ" दुनिया की वो जगह जहां हत्‍या करने पर भी नहीं होती सजा !

इतनी तेज स्‍पीड से आगे बढ़ रहा क्षुद्रग्रह

इतनी तेज स्‍पीड से आगे बढ़ रहा क्षुद्रग्रह

जैसे-जैसे ये करीब आ रहा है लगातार खतरा बढ़ रहा है। यह निश्चित रूप से पृथ्‍वी के 4.7 मिलियन किलोमीटर से दूर होगा। 20,808 किलोमीटर प्रति घंटे गति से आगे बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्‍वी से दूरी 4.7 मिलियन किलोमीटर होगी इसलिए हम इस पर नजर गड़ाए बैठे है।

2022 OT1 बड़े ब्लू व्हेल के आकार के बराबर है

2022 OT1 बड़े ब्लू व्हेल के आकार के बराबर है

कभी-कभी पृथ्वी के करीब आने वाले क्षुद्रग्रह सुर्खियों में आते हैं, लेकिन नासा के एस्टरॉयड वॉच कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्‍त से रविवार 14 अगस्त तक हमारे ग्रह पृथ्वी से हर दिन अलग-अलग क्षुद्रग्रह पास से निकलेंगे। शनिवार, 13 अगस्त को, क्षुद्रग्रह 2022 OT1 (NEO) हमारे आसमान में दिखाई देगा। 2022 OT1 भी इस सप्ताह हमारे पृथ्‍वी के पास पहुंचने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह है, 110 फीट पर यह पृथ्वी पर पाए जाने वाले अब तक के सबसे बड़े ब्लू व्हेल के आकार के बराबर है। क्षुद्रग्रह 2022 OT1 का 25 जुलाई, 2022 को पता चला था। यह पृथ्वी के पास की वस्तु अपोलो समूह से संबंधित है।

Comments
English summary
Asteroid of 110 feet moving fast towards the Earth, NASA alerts about the coming space disaster
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X