क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: भारत ने दी पाकिस्तान को पटखनी तो तिलमिलाए पूर्व पाक मंत्री फवाद, कहा-'मनहूस है PAK सरकार'

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 29 अगस्त। आखिरकार जैसा सोचा था वैसे ही हुआ, एशिया कप 2022 टूर्नामेंट के भारत-पाक मुकाबला केवल एक मैच नहीं था बल्कि रोमांच से भरा खेल था, जिसमें आखिरी पल तक नहीं पता था कि मैच का परिणाम किसके पक्ष में आएगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि दुबई के मैदान में भारतीय शेरों ने पाकिस्तान की पूरी तरह बखिया उधेड़ दी। पाकिस्तान के आगे इंडियन टीम पहले से ही मजबूत थी और ये उसने पूरी तरह से कल के मैच में साबित भी कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की

भारत ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की

आपको बता दें कि इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। जहां इस जीत से इंडिया के लोग बहुत ज्यादा खुश हैं, नाच-गा रहे हैं, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कसीदे पढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लोगों में मायूसी छाई हुई है। पाकिस्तान की इस हार से वहां का सियासी खेमा भी तिलमिलाया हुआ है।

'20वें ओवर में मुझसे ज्यादा प्रेशर गेंदबाज पर था', Hardik Pandya ने खोला भारत की जीत का राज'20वें ओवर में मुझसे ज्यादा प्रेशर गेंदबाज पर था', Hardik Pandya ने खोला भारत की जीत का राज

'टीम की गलती नहीं है बल्कि देश की सरकार दोषी '

'टीम की गलती नहीं है बल्कि देश की सरकार दोषी '

पाक की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और उन्होंने इसे पाक की शहबाज शरीफ सरकार पर निकाल भी दिया है। उन्होंने Tweet किया और कहा कि 'यह टीम की गलती नहीं है बल्कि देश की सरकार दोषी है' IndiaVsPakistan.

पाक सरकार है 'अनलकी' और' मनहूस'

पाक सरकार है 'अनलकी' और' मनहूस'

उन्होंने देश की सरकार को 'अनलकी' और' मनहूस' भी कहा है। मैच खत्म होने के चंद मिनट बाद ही फवाद चौधरी ने ये ट्वीट किया था , जो कि वायरल हो गया और लोग इस पर मजे लेने लग गए। हालांकि इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें घेरा भी है और खेल को लेकर इस तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दे डाली है।

पाकिस्तान टीम ने निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए थे

पाकिस्तान टीम ने निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए थे

आपको बता दें कि दुबई में हुए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम ने निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए थे। भारतीय गैंदबाजों ने पाकिस्तानियों को खुलने नहीं दिया। इंडिया की ओर से चार विकेट भुवनेश्वर कुमार, तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने, हर्षदीप सिंह ने दो विकेट और एक विकेट आवेश खान ने लिया था।

 टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही

इसके बाद बैटिंग करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद मैदान पर आए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी बीट हुए लेकिन इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानियों को कोई मौका नहीं दिया।

कोहली की हुई वापसी लेकिन छाए जडेजा

लंबे वक्त से फार्म से जूझ रहे कोहली मैदान में अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए और वैसा ही खेल दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए। उन्होंने 35 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा (12) के आउट होते ही वो भी गलती कर बैठे और आउट हो गए।

जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या

लेकिन इसके बाद मैदान पर उतर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने खेल का रूख ही बदल दिया। रविंद्र जडेजा ने 35, सूर्यकुमार यादव ने 18 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए तो वहीं, दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नाटऑउट रहे। टीम के हीरो हार्दिक पा्ंड्या रहे जिन्होंने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी।

Comments
English summary
India beat Pakistan in Asia Cup 2022, Former Pak Minister Fawad stunned said- It's not the team's fault, the imported government is the culprit #IndiaVsPakistan. here is his tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X