बिपिन रावत विजय गोखले और अजित डोभाल ने किया भूटान दौरा, चीन को घेरने की तैयारी में भारत
नई दिल्लीः भारत ने चीन को घेरने की योजना बनाई है। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, विदेश सचिव विजय गोखले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भूटान का दौरा किया। बताया जा रहा है कि इस दौरे में इन तीनों ने डोकलाम के हालात के साथ-साथ चीन द्वारा किए जा रहे निर्माण पर चर्चा की गई।

सूत्रों का कहना है कि ये दौरा 6 और 7 फरवरी को हुआ था, इस दौरे के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों और भूटान सरकार के बीच बैठकों से सकारात्मक परिणाम निकले हैं।
इस बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि कि दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत कैसे किया जाए। भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के कारण इस दौरे को गोपनीय रखा गया था।
भारत और भूटान दोनों ही इस दौरे को गोपनीय रखने के पक्ष में थे। बताया जा रहा है कि इस दौरे से तीन दिन पहले ही पीएम मोदी ने सेरिंग तोबगे के साथ गुवाहाटी में एक निवेश सम्मेलन से अलग बातचीत की थी।
सूत्रों से पता चला है कि भूटानी पक्ष ने भूटान और चीन के बीच सीमा वार्ताओं की स्थिति के बारे में भारतीय पक्ष को अवगत कराया। भूटान का कहना है कि वो शांति चाहता है। चीन और भूटान इलाके में विवाद के समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अन्ना हजारे बोले- देश में लोकतंत्र खतरे में, मोदी सरकार से जताई नाराजगी
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!