क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Apple के बिग बॉस टिम कुक की 2021 में बंपर कमाई, जानिए एपल के CEO को कितनी मिली सैलरी?

अगस्त 2011 में टिम कुक एपल कंपनी के सीईओ बने थे और पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त से वो एपल के टॉप पॉजिशन पर हैं और एपल कंपनी ने उनके नेतृत्व में नये मुकामों को छुआ है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, जनवरी 07: क्या आप जानते हैं, कि आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक को साल 2021 में कितनी सैलरी मिली है? टिम कुक को कंपनी की तरफ से जितनी सैलरी दी गई है, उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है। Apple के सीईओ टिम कुक को पिछले साल यानि 2021 में 98 मिलियन डॉलर यानि करीब 7 अरब 29 करोड़ 18 लाख की सैलरी मिली है।

2021 में 'कुबेर' बने टिम कुक

2021 में 'कुबेर' बने टिम कुक

एपल कंपनी को संभाल रहे सीईओ टिम कुक को 7 अरब रुपये से ज्यादा सिर्फ सैलरी ही नहीं दी गई है, बल्कि एपल कंपनी में उनका शेयर साल 2021 में बढ़कर 754 मिलियन डॉलर यानि करीब 56 अरब रुपये से ज्यादा हो गई है और अब उन्हें कंपनी की तरफ से अपनी मर्जी के मुताबिक अपने डॉलर्स को बेचने का अधिकार मिल गया है। एसईसी फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, 61 साल के टिम कुक, जिनकी बाजार वैल्यू करीब 1.5 अरब डॉलर लगाया गया है, उन्होंने पिछले साल रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और 2021 में उन्होंने कमाई के मामले में नये कीर्तिमान हासिल किए हैं।

कुक ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

कुक ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

एपल के सीईओ टिम कुक के पास अब कंपनी के शेयरों में 754 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है,हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि, उन्होंने अपने स्टॉक को बेचने का फैसला किया है या नहीं। इसके अलावा भी टिम कुक के पास एपल कंपनी में अतिरिक्त तौर पर 37.5 मिलियन डॉलर्स के शेयर्स हैं, जिसका इस्तेमाल में साल 2023 के बाद कर सकते हैं। एपल कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में शानदार कमाई की है और इस साल की शुरूआत में विश्व की पहली 3 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य की पहली कंपनी बन गई है और इसका जबरदस्त फायदा टिम कुक को भी मिला है।

एपल ने की जबरदस्त कमाई

एपल ने की जबरदस्त कमाई

साल 2021 में महामारी के बाद भी एपल कंपनी ने शानदार कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और कंपनी ने पिछसे साल 365 मिलियन डॉलर की कमाई की है और एपल कंपनी के राजस्व में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और एपल के इसी विकास का मीठा फल टिम कुक को भी मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, साल 2021 में टिम कुक के पास 5 मिलियन डॉलर्स के शेयर थे, जिससे उन्हें 754 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ है।

किस तरह से मिली कुक को सैलरी

किस तरह से मिली कुक को सैलरी

एपल कंपनी के मुताबिक, एपल सीईओ टिम कुक को सैलरी के तौर पर 30 लाख डॉलर मिले हैं, जबकि एपल कंपनी के फाइनेंशियल और एन्वायरमेंट सस्टेनेबिलिटी गोल्स को हासिल करने की वजह से उन्हें 1.2 करोड़ डॉलर का बोनस मिला है। इसके अलावा टिम कुक को 13.9 करोड़ डॉलर के दूसरे कंपंसेशन मिले हैं, जिनमें ले 7 लाख 12 हजार 488 डॉलर के पर्सनल एयर ट्रैवल, 6 लाख 30 हजार 630 डॉलर की सिक्योरिटी और स्टॉक अवार्ड के तौर पर 8.235 करोड़ डॉलर दिए गये हैं।

पहली बार इक्विटी अवार्ड

पहली बार इक्विटी अवार्ड

एपल कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, एपल के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है और साल 2021 में पहली बार टिम कुक को इक्विटी अवार्ड दिया गया है। आपको बता दें कि, अगस्त 2011 में टिम कुक को एपल कंपनी की कमान मिली थी। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, एपल कंपनी की साइज, प्रदर्शन और कंपनी के विकास में कुक की भूमिका को देखते हुए उन्हें स्टॉक अवार्ड दिया गया है।

टिम कुक को सुविधाएं

टिम कुक को सुविधाएं

एपल कंपनी का नियम है कि, सुरक्षा कारणों से वो अपने सीईओ को कमर्शियल फ्लाइट में यात्रा करने की इजाजत नहीं देता है, लिहाजा एपल कंपनी के सीईओ होने के नाते टिम कुक चार्टर्ड फ्लाइट से ही यात्रा करते हैं। आपको बता दें कि, साल 2020 में टिम कुक को 14 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी, लेकिन साल 2021 में उनकी कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एपल की एसईसी फाइलिंग से टिम कुक की कमाई का खुलासा हुआ है।

2011 में बने थे एपल से सीईओ

2011 में बने थे एपल से सीईओ

आपको बता दें कि, अगस्त 2011 में टिम कुक एपल कंपनी के सीईओ बने थे और पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त से वो एपल के टॉप पॉजिशन पर हैं। एपल कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, कोविड महामारी के बाद भी एपल कंपनी का बिजनेस प्रभावित नहीं हुआ है और एपल की सेल्स में 365 अरब की कमाई हुई है। आपको बता दें कि, भले ही टिम कुक की साल 2021 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी अभी टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की है। हालांकि, एलन मस्क अपनी कंपनियों से सैलरी की जगह स्टॉक लेते हैं, वहीं सैलकी के मामले में अभी भी टिम कुक आठवें नंबर पर हैं।

निवेशकों का बढ़ा है विश्वास

निवेशकों का बढ़ा है विश्वास

Apple द्वारा 5G को काफी जल्दी से अपनाने के बाद कंपनी की तरफ निवेशकों का विश्वास काफी ज्यादा बढ़ गया है और कंपनी के भविष्य पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है। एपल ने हाल ही में 5G तकनीक वाले फोन की लिस्ट में iPhone 13 लॉन्च किया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, चीन, जो अभी भी ऐपल का सबसे बड़ा बाजार है, वहां अभी भी ऐपल मार्केट लीडर बना हुआ है और चीन में ऐपल ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों वीवो और श्याओमी को पछाड़ रखा है। वहीं, करीब 16.4 अरब के बकाया शेयरों के आधार पर Apple के स्टॉक ने $ 182.88 के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू लिया है और अब इसका बाजार मूल्य $ 3 ट्रिलियन से थोड़ा ऊपर पहुंच गया है।

42 सालों का सफर और Apple ने रचा इतिहास, 3 ट्रिलयन डॉलर मार्केट वैल्यू का जादुई आंकड़ा किया पार42 सालों का सफर और Apple ने रचा इतिहास, 3 ट्रिलयन डॉलर मार्केट वैल्यू का जादुई आंकड़ा किया पार

Comments
English summary
Know how much salary Apple CEO Tim Cook has received in the year 2021?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X