क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया में चीन की 'दादागिरी' और 'जबरदस्ती' को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- अमेरिका

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। एशिया में बढ़ती चीन की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि एशिया में चीन की 'दादागिरी' और 'जबरदस्ती' को अमेरिका कभी भी बर्दाश्त नही करेगा। ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चीन के साथ अमेरिका एक बेहतर रिश्ता कायम करना चाहता है और दोनों ही देशों को मिलकर विवादों को सुलझाना चाहिए।

एशिया में चीन की 'दादागिरी' बर्दाश्त नहीं की जाएगी- अमेरिका

ट्रंप प्रशासन में ईस्ट एशिया और पैसिफिक अफेयर्स की एक्टिटिंग सेक्रेटरी सुसैन थॉर्न्टन ने सीनेट में कहा, 'हम इस क्षेत्र के देशों पर अमेरिका को हटाकर चीन की जोर जबरदस्ती के प्रयासों का बिल्कुल भी पालन नहीं करेंगे और ना ही इसका फायदा उठाने देंगे।' सुसैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन अगर अपना विस्तार कर रहा है, तो नियमों को देखा जाना चाहिए। सुसैन ने आगे कहा कि एशियाई देशों को डराया या धमकाया नहीं जाना चाहिए।

सुसैन ने सीनेट में बताया कि एशिया में अमेरिका एपेक (एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक को-ऑपरेशन) और आसियान के साथ काम करते हुए, वहां की सुरक्षा और शांति का भी ख्याल रख रहे हैं। सुसैन ने कहा कि इस क्षेत्र के देशों के हक के लिए अमेरिका एक अहम पैसिफिक ताकत के रूप में है।

साउथ चाइना सी पर चीन का कई एशियाई देशों के साथ विवाद चल रहा है। वहीं चीन अपने महत्वकांक्षी ओबीओआर प्रोजेक्ट के तहत हाल ही में साउथ एशिया और प्रशांत महासागर में अपनी गतिविधियों को बढ़ाया है। वहीं, मालदीव में तनाव को लेकर भी चीन अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में है।

Comments
English summary
America will not allow Chinese 'coerce' nations in Asia: Donald Trump Administration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X