क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INF संधि से बाहर होने के बाद ये है रूस का नया प्लान

अमरीका आधारित संस्थान आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक़ इस संधि में पहली बार दोनों महाशक्तियों ने अपने परमाणु शस्त्रागार कम करने, परमाणु हथियारों की पूरी श्रेणी ख़त्म करने और साइट पर व्यापक निरीक्षण की अनुमति देने पर सहमति जताई थी.

आईएनएफ़ संधि के परिणामस्वरूप, अमरीका और सोवियत संघ ने जून 1991 तक 2,692 छोटी, मध्यम और मध्यवर्ती दूरी की मिसाइलों को नष्ट कर दिया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पुतिन
Getty Images
पुतिन

शीत युद्ध दौर की इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फ़ोर्स यानी आईएनएफ़ संधि से अलग होने के बाद रूस ने कहा है कि वो नई मिसाइल प्रणाली विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है.

आईएनएफ़ संधि के तहत रूस और अमरीका पर छोटी और मध्य दूरी की मिसाइलें इस्तेमाल पर प्रतिबंध था.

अमरीका लंबे वक़्त से रूस पर ये आरोप लगाता रहा था कि वो इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बीते हफ़्ते एलान किया कि अमरीका इस समझौते से अलग हो रहा है. इसके बाद रूस भी इस समझौते से बाहर हो गया.

इसके बाद हथियारों की नई होड़ शुरू होने को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है.

अमरीका और रूस ने शीत युद्ध के दौरान साल 1987 में आईएनएफ़ पर दस्तख़्त किए थे. तब ये समझौता तनाव घटाने के मक़सद से किया गया था.

1987 में रूस और अमरीका के नेताओं ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
AFP
1987 में रूस और अमरीका के नेताओं ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे.

क्या है रूस का प्लान?

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगू ने मंगलवार को कहा कि अगले दो सालों में रूस ने सतह से मार करने वाली नई मिसाइल बनाने का लक्ष्य तय किया है.

आईएनएफ़ संधि के तहत ज़मीन से मार करने वाली मिसाइलों पर प्रतिबंध था लेकिन समुद्र और हवा से दागी जाने वाली मिसाइलों पर प्रतिबंध नहीं था.

लिहाज़ा रूस के पास ऐसी मिसाइलें मौजूद हैं और वो नई प्रणाली विकसित करने में इनका इस्तेमाल कर सकता है.

शोयगू ने कहा, ''अमरीका पहले से ही समझौते का उल्लंघन कर रहा था. अमरीका पांच सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने में सक्षम मिसाइल बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जो संधि की सीमाओं के बाहर है.''

उन्होंने आगे कहा, "इस स्थिति में रूसी राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्रालय को 'जैसे को तैसा' की तर्ज पर काम करने को कहा है."

अमरीका ने रूस के एलान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन समाचार एजेंसी एपी ने बीते हफ़्ते ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया था कि आईएनएफ़ के तहत जिन मिसाइलों पर पाबंदी थी, उनके परीक्षण या तैनाती की अभी कोई योजना नहीं थी.

चीन इन हथियारों के दम पर अमरीका को छोड़ सकता है पीछे

रूस और अमरीका के बीच फंस गया है ईरान

पुतिन, ट्रंप
AFP
पुतिन, ट्रंप

अमरीका इस संधि से बाहर क्यों आया?

ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ-साथ आईएनएफ़ के बाहर के देशों, खास कर चीन की ओर से पैदा ख़तरे पर चिंता व्यक्त की है.

इस संधि से खुद को अलग करते हुए अमरीका ने कहा कि उसे इस संधि से पूरी तरह बाहर आने में छह महीने का वक्त लगेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम इस संधि या किसी अन्य संधि में एकतरफा रूप से बाध्य देश नहीं हो सकते."

अमरीका ने आरोप लगाया कि रूस कई तरह से समझौता उल्लंघन कर रहा है. अमरीका ने दावा किया कि रूस की एक नई मिसाइल संधि के तहत प्रतिबंधित 500-5500 किलोमीटर की सीमा में आती है.

वहीं, रूस का कहना है कि अमरीका इस संधि का उल्लंधन करता रहा है. रूस का कहना है कि वाशिंगटन झूठे आरोप लगा रहा है. वह इस समझौते से बाहर निकलना चाहता है, जिसका वो कभी हिस्सा नहीं बनना चाहता था.

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

क्या रूस का ये कदम ख़तरनाक होगा?

बीबीसी के रक्षा और कूटनीतिक संवाददाता जोनाथन मार्कस कहते हैं कि अमरीका पहले से ही कहता रहा है कि रूस इस संधि का उल्लंघन कर रहा है.

रूस ने संधि को अनदेखा करते हुए जमीन से प्रक्षेपित की जाने वाली 9M729 या SSC-8 क्रूज़ मिसाइल तैनात की है. संधि के तहत जिन हथियारों पर पाबंदी थी रूस उनकी होड़ में पहले ही आगे निकल चुका है.

ऐसी रिपोर्टों हैं, जिनमें ये संभावना जाहिर की गई है कि रूस पहले ही ऐसी करीब 100 मिसाइलों की तैनाती कर चुका है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन अब समंदर से प्रक्षेपित की जाने वाली कैलिबर मिसाइल का सतह से मार करने वाला संस्करण तैयार करने की बात कर रहे हैं. वो हाइपर सॉनिक हथियारों की बात भी कर रहे हैं और अमरीका की राय है कि रूस बीते कुछ समय से इस पर काम भी कर रहा है.

इसलिए शायद यहां नया कुछ भी नहीं है.

दूसरी ओर अमरीका भी नई मिसाइलें विकसित करने और रिसर्च के लिए फ़ंड दे रहा है.

लेकिन हथियारों की असल होड़ यूरोप के बजाए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हो सकती है. अमरीका और रूस दोनों ही इस क्षेत्र में चीन के हथियारों के बढ़ते जखीरे को लेकर सावधान हैं. चीन पर कभी किसी हथियार नियंत्रण संधि के तहत कोई प्रतिबंध नहीं रहा है.

आइएनएफ़ संधि
Getty Images
आइएनएफ़ संधि

आईएनएफ़ क्या है

अमरीका आधारित संस्थान आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक़ इस संधि में पहली बार दोनों महाशक्तियों ने अपने परमाणु शस्त्रागार कम करने, परमाणु हथियारों की पूरी श्रेणी ख़त्म करने और साइट पर व्यापक निरीक्षण की अनुमति देने पर सहमति जताई थी.

आईएनएफ़ संधि के परिणामस्वरूप, अमरीका और सोवियत संघ ने जून 1991 तक 2,692 छोटी, मध्यम और मध्यवर्ती दूरी की मिसाइलों को नष्ट कर दिया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
After being out of the INF treaty this is Russias new plan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X