क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान: इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल एयरपोर्ट पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान: IS ने ली काबुल एयरपोर्ट पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी

Google Oneindia News

काबुल, 30 अगस्त: अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए सोमवार सुबह एक के बाद एक कई रॉकेट दागे गए थे। इस हमले के करीब 10 घंटे बाद इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि ये उसने कराया था। एएनआई ने बताया है कि नशेर न्यूज ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी जानकारी दी है। टेलीग्राम चैनल में बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

 taliban

सोमवार सुबह किया गया रॉकेट से हमला

सोमवार सुबह काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर 5 रॉकेट काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए। बताया गया कि काबुल एयरपोर्ट के एयर डिफेंस सिस्‍टम को निशाना बनाकर खैर खाना इलाके से ये रॉकेट दागे गए। राहत की बात ये रही कि काबुल एयरपोर्ट पर लगे एयर डिफेंस सिस्‍टम ने खतरे को भांप लिया और रॉकेट हमले को विफल करते हुए इनको हवा में ही मार गिराया। जिससे किसी जानमानल का नुकसान नहीं हुआ।

बीते हफ्ते एयरपोर्ट पर हुआ था बड़ा धमाका

काबुल एयरपोर्ट पर बीते हफ्ते भी आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में अमेरिका के भी 13 नागरिक शामिल थे। शुक्रवार को हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरसान ने ली थी। माना जा रहा है कि तालिबान का प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह लगातार काबुल एयरपोर्ट के आसपास हमलों की फिराक में है। कहा जा रहा है कि खासतौर से अमेरिकियों और तालिबानी लड़ाकों को वो निशाना बनाना चाहते हैं।

इस बीच रविवार को अमेरिकी फौज ने भी काबुल के करीब एक वाहन पर मिसाइल से हमला किया था। कहा गया था कि इस वाहन में एक आत्मघाती हमलावर था जो काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने के मकसद से जा रहा था।

बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों के लौटने और तालिबान के काबुल पर कब्जा होने के बाद पूरा मुल्क भारी उथल पुथल से गुजर रहा है। तमाम देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश में हैं तो अफगान नागरिक भी देश छोड़ रहे हैं।

<strong>मास्क से आजादी के लिए पूरे शहर में निकाली थी रैली, खुद को ही हुआ कोरोना, अस्पताल में मौत</strong>मास्क से आजादी के लिए पूरे शहर में निकाली थी रैली, खुद को ही हुआ कोरोना, अस्पताल में मौत

Comments
English summary
afghanistan Islamic State claimed responsibility for rocket attack Kabul airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X