क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी कैदी 10 साल के बाद हुआ रिहा, भारत में अवैध तरीके से किया था प्रवेश

काला मस्सी पाकिस्तान के नरोवाल इलाके का रहने वाला है। वह बिना पासपोर्ट और वीजा के साल 2011 में रामदास इलाके (Ramdass area) से भारत में दाखिल हुआ था।

Google Oneindia News

भारत में अवैध तरीके से प्रवेश (Entered India Illegally) करने के जुर्म में 10 साल जेल की सजा काट रहे एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani national) को रिहा कर दिया गया। 22 नवंबर को काला मस्सी नाम के इस पाक नागरिक को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान वापस भेजा गया। काला मस्सी साल 2011 में बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था।

तस्करी के इरादे से भारत में अवैध प्रवेश किया था

तस्करी के इरादे से भारत में अवैध प्रवेश किया था

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने बताया कि जिस पाकिस्तानी नागरिक को जेल की सजा पूरी होने के बाद रिहा किया गया है उसका नाम काला मस्सी है। उन्होंने बताया कि, काला मस्सी पाकिस्तान के नरोवाल इलाके का रहने वाला है। वह बिना पासपोर्ट और वीजा के साल 2011 में रामदास इलाके (Ramdass area) से भारत में दाखिल हुआ था।

काला मस्सी पाकिस्तानी नागरिक

काला मस्सी पाकिस्तानी नागरिक

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने आगे बताया कि काला मस्सी को मजीठा में पकड़ा गया था। उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे। प्रोटोकॉल अधिकारी ने आगे बताया कि, कोर्ट ने साल 2011 में काला पाकिस्तानी नागरिक काला मस्सी को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही अदालत ने उसके उपर 2 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने कहा...

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने कहा...

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुणपाल सिंह ने कहा कि रिहा किया गया पाकिस्तानी नागरिक काला मस्सी गामा मस्सी का बेटा है। काला मस्सी ने अपनी सजा पूरी कर ली है और वह जेल से रिहा हो गया है। उसे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। उसके पास से कोई मुद्रा बरामद नहीं हुई है। एएनआई से बात करते हुए कला मस्सी ने कहा, "वह 9 मई 2011 को रामदास क्षेत्र से होते हुए भारत आया था। उसने बताया कि वह तस्करी में शामिल था। उसके पास से एक पिस्तौल और 10 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

तस्करी करने भारत आता था मस्सी

तस्करी करने भारत आता था मस्सी

काला मस्सी ने बताया कि वह तस्करी के इरादे से भारत में दो से तीन बार अवैध तरीके से प्रवेश किया था। उसने बताया कि फैसल शेख नाम का शख्स उसे एक तस्कर के तौर पर भारत भेजता था। जेल से रिहा होने के बाद काला मस्सी ने कहा कि वह अब कभी तस्करी और अन्य गलत काम नहीं करेगा। उसने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोगों को एक साथ मिलकर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:US Shooting : वर्जीनिया के Walmart स्टोर में गोलीबारी, कई लोगों के मारे जाने की आशंकाये भी पढ़ें:US Shooting : वर्जीनिया के Walmart स्टोर में गोलीबारी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Comments
English summary
A Pakistani national who entered India illegally was repatriated through the Attari-Wagah border on November 22 after he served his 10 years long jail term. The development has been confirmed by Protocol Officer Arunpal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X