टंट्या मामा बलिदान दिवस पर Indore आएंगे CM Shivraj, कुछ ऐसा है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
आगामी 4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन इंदौर और पातालपानी में किए जाने हैं, जहां इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। वहीं इन कार्यक्रमों में शामिल होने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आर्थिक राजधानी इंदौर आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान चॉपर के माध्यम से पातालपानी जाएंगे और फिर वहां से पीटीएस ग्राउंड पहुंचेंगे। साथ ही 4 दिसंबर को भंवरकुआं चौराहे का नामकरण और टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

कुछ इस तरह है आयोजन की रूपरेखा
4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रम आयोजन को लेकर रेसीडेंसी कोठी पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे चॉपर से पाताल पानी जाएंगे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत सत्कार की तैयारी की गई है, फिर यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान, चॉपर से पीटीएस ग्राउंड जाएंगे। पीटीएस ग्राउंड से भंवरकुआं पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण करेंगे और फिर आदिवासी समाजजनों को संबोधित करेंगे। इसी के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन नेहरु स्टेडियम में भी किया जाना है, जिसे लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है।
गौरव यात्रा का हुआ शुभारंभ
क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और पातालपानी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां इससे पहले शहर के बड़ा गणपति चौराहा से गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया। जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने गौरव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 4 दिसंबर को क्रांति सूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर पातालपानी और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जहां इससे पहले गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गौरव रथ को हरी झंडी दिखाकर बड़ा गणपति चौराहा से रवाना किया गया, इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता समेत तमाम जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने गौरव यात्रा का स्वागत सत्कार किया।