इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Republic day 2023 : Indore में मंत्री तुलसी सिलावट ने किया ध्वजारोहण, झांकियों ने दिया खास संदेश

इंदौर जिले में भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

Google Oneindia News
indore

पूरे देश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को ठीक सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी नजर आ रहे थे। गणतंत्र दिवस के समारोह में बीएसएफ, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रहवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्रॉफिक पुलिस, स्काउट, गाइड, एसपीसी प्लाटून, शौर्या दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरक्षक जयसिंह तोमर ने किया, उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार विवेक परमार ने किया। परेड के संचालक सूबेदार गजेन्द्र निगवाल और राधेश्याम यादव रहे।

शासकीय विभागों ने निकाली नयनाभिराम झाँकियाँ

शासकीय विभागों ने निकाली नयनाभिराम झाँकियाँ

समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई। इनमें मुख्य रूप से कृषि विभाग, उद्यानिकी, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, जेल, वन, उद्योग, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, यातायात विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं। मुख्य समारोह में जिले में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

समारोह के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम(पीटी) की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा समारोह में सात स्कूलों के साढ़े पांच सौ से अधिक विद्यार्थी देश-भक्ति, खेलकूद, संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमें शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के विद्यार्थी भारत के विविध राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए नृत्य किया।

नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई

नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई

इसी तरह माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे देश के वीरों के शौर्य एवं पराक्रम, शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर इंदौर की बालिकाओं द्वारा नए भारत के विविध रंगों, सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी के बच्चों द्वारा भारत के विविध आयामों, गरिमा विद्या विहार के बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागीरथपुरा के बच्चों द्वारा भारतीय सैनिकों के शौर्य पर आधारित नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

ये भी पढ़े- JOB : बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, MP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला

Comments
English summary
Republic day 2023, Minister tulsi silawat, Indore, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X