इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के इस ZOO में लाया गया दुर्लभ प्रजाति का सांप, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Google Oneindia News

इंदौर, 28 जुलाई: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का चिड़ियाघर इन दिनों अलग-अलग कारणों के चलते चर्चाओं में बना हुआ है, जहां पिछले दिनों यहां एक व्हाइट टाइगर ने तीन अलग-अलग रंग के शावकों को जन्म दिया था, तो वहीं अब यहां एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देहरादून से दुर्लभ प्रजाति का सांप लाया गया है। इस सांप की लंबाई लगभग 12 फीट है। किंग कोबरा प्रजाति का यह सांप भारत के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। वहीं अब इंदौर लाए गए किंग कोबरा प्रजाति के इस सांप को देखने बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं।

स्नेक हाउस में रखा जाएगा

स्नेक हाउस में रखा जाएगा

चिड़ियाघर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की माने तो देहरादून से इंदौर लाया गया किंग कोबरा सांप पूरी तरह से स्वस्थ है, यहां आने वाले दर्शक इसे स्नेक हाउस में देख सकेंगे, इससे पहले भी स्नेक हाउस में कई अलग-अलग प्रजाति के सांप रखे गए हैं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर आते हैं। देहरादून से इंदौर लाए गए इस किंग कोबरा सांप की उम्र लगभग 3 साल के आसपास है। भारत में पाया जाने वाला यह सांप काफी जहरीला होता है।

जल्दी हो जाता है हमलावर

जल्दी हो जाता है हमलावर

भारत में यदि सांपों की प्रजाति की बात करें तो इसमें सर्वाधिक जहरीली प्रजाति कोबरा सांप की होती है। किंग कोबरा सांपों की वह प्रजाति है, जो सबसे जल्दी हमलावर हो जाती है। साथ ही यह सबसे ज्यादा आक्रामक भी होते हैं। यही कारण है कि, इन्हें सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। इंदौर के चिड़ियाघर में लंबे वक्त से किंग कोबरा का इंतजार जारी था, जहां अब यह इंतजार पूरा हो चुका है।

इंदौर जू में कई प्रजाति के सांप

इंदौर जू में कई प्रजाति के सांप

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित चिड़ियाघर प्रदेश का एकमात्र ऐसा चिड़ियाघर है, जहां कई प्रजाति के सांप लोगों को देखने मिलते हैं। यहां सांपों के लिए एक अलग स्नेक हाउस भी बनाया हुआ है, जहां अलग-अलग प्रजाति के लगभग 50 से ज्यादा सांप रखे गए हैं। इन सांपों में मुख्य रूप से कोबरा, रसल वाइपर और रेड स्नेक जैसे विभिन्न प्रजातियों के सांप मौजूद हैं। वहीं अब किंग कोबरा के आ जाने से स्नेक हाउस में लोगों के आने का सिलसिला भी बढ़ेगा।

देहरादून से लाया गया किंग कोबरा

देहरादून से लाया गया किंग कोबरा

इंदौर स्थित चिड़ियाघर का प्रबंधन लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अलग-अलग प्रजाति और अलग-अलग जानवरों को चिड़ियाघर लाता है। इसी के तहत किंग कोबरा को भी देहरादून से इंदौर लाया गया है। देहरादून जू से इंदौर लाया गया यह किंग कोबरा लगभग 12 फीट लंबा है। साथ ही इसकी उम्र लगभग 3 साल है। इससे पहले भी एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई अलग-अलग जानवरों को इंदौर के चिड़ियाघर में लाया गया है।

ये भी पढ़े- VIDEO: MP में बढ़ा सफेद टाइगर का कुनबा, रागिनी ने दिया 3 अलग-अलग रंग के शावकों को जन्मये भी पढ़े- VIDEO: MP में बढ़ा सफेद टाइगर का कुनबा, रागिनी ने दिया 3 अलग-अलग रंग के शावकों को जन्म

Comments
English summary
King Cobra snake brought in Madhya Pradesh ZOO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X