इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM MODI का दिया टास्क पूरा करने में जुटा इंदौर, अब प्राकृतिक खेती में बनेगा नंबर वन!

Google Oneindia News

इंदौर, 19 मई: स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर एक का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब प्राकृतिक खेती के मामले में भी नंबर वन बनने की तैयारी करता नजर आ रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के संकल्प अनुसार इंदौर जिले में प्राकृतिक खेती को गाँव-गाँव और खेत-खेत तक पहुंचाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती के तौर तरीके समझाने और उन्हें प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिये प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में सैकड़ों किसानों और कृषि विभाग के मैदानी अमले को प्रशिक्षक के रूप में तैयार किया गया.

indore

गुजरात से आए प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांधीनगर गुजरात से आए प्राकृतिक कृषि के विशेषज्ञ और मास्टर ट्रेनर पी.के. शर्मा ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, बीज प्रमाणीकरण बीज निगम तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ प्राकृतिक कृषि करने को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षित किसान एवं मैदानी अमला जिले के अन्य कृषकों को प्राकृतिक खेती के तौर तरीके बतायेंगे, और उन्हें प्राकृतिक खेती के लिये प्रोत्साहित करेंगे.

अलग-अलग महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राकृतिक कृषि के महत्व जैसे, मिट्टी की उर्वरता का संरक्षण, खेती की लागत में कमी, सकल आय में वृद्धि, मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा, मिट्टी की नमी धारण क्षमता में वृद्धि, भूमि के कटाव में कमी, भूमि के PH मान का संतुलन, पर्यावरण की सुरक्षा प्राकृतिक प्रकोप से रक्षण, जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र ब्रह्मस्त्र, अग्निअस्त्र, सप्तधान्य, दसांर्णी अर्क, नीमपेस्ट आदि के उपयोग के तरीके और इन्हें बनाने की विधि समझाई गई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदौर को दिया है टास्क

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में हुए स्वच्छता कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि, इससे इंदौर की नई पहचान बनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर अब केमिकल मुक्त और प्राकृतिक खेती की दिशा में कार्य करे, साथ ही देश का मॉडल बन कर उभरे.

ये भी पढ़े- Weather update: MP में बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक, प्रचंड गर्मी से मिली राहतये भी पढ़े- Weather update: MP में बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक, प्रचंड गर्मी से मिली राहत

Comments
English summary
Indore will become number one in natural farming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X