इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कड़ी धूप में नंगे पैर था बच्चा, डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने अपने पैर पर खड़ा कर क्रॉस करवाई सड़क,चप्पल भी दिलवाई

Google Oneindia News

इंदौर, 20 मई: इंदौर की सड़कों पर डांस कर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले सिपाही रंजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। हमेशा की तरह रंजीत सिंह ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम किया है। चिलचिलाती धूप में आग सी तपती सड़क पर ड्यूटी दे रहे कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह ने जब देखा की दो गरीब बच्चे सड़क क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने दोनों को अपने पास खड़ा कर लिया। एक बच्चे के पैर में चप्पल भी नहीं थी और सड़क जल रही थी। इसपर रंजीत सिंह ने टैफिक रुकने तक एक बच्चे को अपने पैर पर खड़ा कर लिया। ट्रैफिक रुकने पर दोनों को बच्चों को सड़क पार करवाई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग रंजीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सिपाही ने कहा- जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं, मेरे पैर पर पैर रख लो

सिपाही ने कहा- जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं, मेरे पैर पर पैर रख लो

इंदौर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर हाईकोर्ट चौराहे पर तेज धूप में दो बच्चे सड़क पार कर रहे थे। एक बच्चे के पैर में चप्पल नहीं थी। सिग्नल बंद था और बच्चे के पैर जल रहे थे। बच्चे ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह से कहा, 'सर पांव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो।' इसपर रंजीत सिंह बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा कर लिया और कहा कि जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं, मेरे पैर पर पैर रख लो। रंजीत के इस काम ने लोगों का दिल जीत लिया है।

रंजीत सिंह ने बच्चे को दिलवाई नई चप्पल

रंजीत सिंह ने बच्चे को दिलवाई नई चप्पल

बच्चे का नाम लक्की बताया जा रहा है। वो गांधी हॉल के पीछे झुग्गी में रहता है। बता दें, हाईकोर्ट चौराहे पर रंजीत की ड्यूटी सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक रहती है। ड्यूटी ऑफ होने के बाद रंजीत सिंह बच्चों को बाइक पर बैठाकर रानीपुरा ले गए और वहां लक्की को नई चप्पल दिलवाई।

डांसिंग कॉप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पूरा वाकया

डांसिंग कॉप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पूरा वाकया

डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह ने पूरा वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, जैसे ही उस बच्चे ने अपना पांव मेरे पैर पर रखा, मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिया हो। मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी, पर आज का ये अहसास जिंदगी भर याद रहेगा।

ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने गई दुल्हन प्रेमी के साथ भागी, 7 फेरों के लिए इंतजार करता रहा दूल्हाब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने गई दुल्हन प्रेमी के साथ भागी, 7 फेरों के लिए इंतजार करता रहा दूल्हा

Comments
English summary
indore dancing cop Ranjit Singh help child who was barefoot in the scorching sun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X