अलर्ट! MP में इस जिले के लोग हो जाएं सावधान, जमकर बरसेंगे बादल
इंदौर, 12 अगस्त: मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है। यही कारण है कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं एक बार फिर मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जहां आने वाले दिनों में अंचल के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल सकता है, तो वहीं मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। मालवा निमाड़ अंचल के धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी और झाबुआ जिले में भारी बारिश हो सकती है, जहां बारिश को लेकर तैयार हुआ सिस्टम इन जिलों में झमाझम बारिश करा सकता है।

भारी बारिश के चलते बिगड़े थे हालात
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में हुई झमाझम बारिश के चलते हालात बिगड़े नजर आए थे, जहां अंचल की कई नदियां उफान पर आ गई थी, तो वहीं तालाबों का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा था। इतना ही नहीं मालवा निमाड़ अंचल के इंदौर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कारें जहां पानी में बह गई थी, तो वहीं सड़के भी जलमग्न नजर आ रही थी। उधर, एक बार फिर जारी हुए भारी बारिश के अलर्ट के बाद अब स्थानीय प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।

कई हिस्सों में जारी है झमाझम बारिश
मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, तो वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुई झमाझम बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। साथ ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है, तो वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया है। यही कारण है कि, लगातार शहर से हादसों की सूचना सामने आ रही है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में इन दिनों बारिश का अच्छा खासा सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश भर में भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, तो वहीं आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जहां आगामी 20 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े- MP के इस शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, सीएम शिवराज समेत तमाम दिग्गज होंगे शामिल