इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: एक ही घर में छिपे बैठे थे 4 खतरनाक सांप, रेस्क्यू करने में छूटा पसीना

Google Oneindia News

खरगोन, 9 अगस्त: खंडवा जिले के मोरटक्का स्थित मोर घड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक ही घर में चार सांपों को देखा। यह सभी सांप छोटे से मकान में अलग-अलग जगह पर छिपे हुए थे। वहीं इसकी सूचना तुरंत सांपों का रेस्क्यू करने वाली टीम को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने एक ही घर से चार सांपों का रेस्क्यू किया। इन चारों सांपों में तीन सांप खतरनाक कोबरा प्रजाति के हैं, तो वहीं एक साथ धामन प्रजाति का था। धामन प्रजाति का यह सांप विषैला नहीं होता, लेकिन कोबरा प्रजाति सांपों में सबसे खतरनाक प्रजाति होती है।

indore

सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

जानकारी के मुताबिक इस घर में रहने वाले लोगों को घर की गेहूं की टंकी, और ईटों के ढेर के पास सांप दिखे, जिसके बाद इस घर के लोगों ने यह सूचना सांप रेस्क्यू करने वाली टीम को दी। वहीं मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए ईटों के ढेर के पास से 4 सांप पकड़े, इन सांपों को पकड़कर टीम ने एक डब्बे में बंद कर दिया, और आबादी से दूर घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

इस कारण घरों में आते हैं सांप

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली टीम के सदस्यों की माने तो बरसात में अक्सर सूखी जगह तलाशते हुए सांप घरों में पहुंच जाते हैं। यही कारण होता है कि, अक्सर बरसात के मौसम में घरों से सांप का निकलना जारी रहता है। घर से निकले इन सांपों में तीन कोबरा प्रजाति के हैं, तो वहीं एक धामन प्रजाति का सांप है। कोबरा प्रजाति के सांप खतरनाक माने जाते हैं, तो वहीं धामन प्रजाति के सांप में विष नहीं होता। इससे पहले भी क्षेत्र में लगातार सांपों के निकलने का सिलसिला जारी रहा था, जहां आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में सांपों रेस्क्यू किया गया था। वहीं सांपों का रेस्क्यू करने के बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाता है।

ये भी पढ़े- MP: अचानक पानी बढ़ने से खतरनाक हो जाते हैं ये पर्यटन स्थल, जाएं तो रखें ये सावधानीये भी पढ़े- MP: अचानक पानी बढ़ने से खतरनाक हो जाते हैं ये पर्यटन स्थल, जाएं तो रखें ये सावधानी

Comments
English summary
4 dangerous snakes were hiding in the house rescued
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X