क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बबीता फोगाट मामले के बीच जायरा वसीम ने किया ट्वीट, इस बात से बताया ईमान को खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के बीच भारत की स्टार रेसलर बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने ट्वीट पर विवाद होता देख एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम का नाम लिया है। जिसके बाद से जायरा भी ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं। अब जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि उनकी तारीफ ना की जाए। जायरा का ये पोस्ट बबीता फोगाट के मामले से जोड़ा जा रहा है।

Recommended Video

Babita Phogat Issue: Zaira Wasim ने किया Tweet, ईमान को बताया इस बात से खतरा | वनइंडिया हिंदी
'कैसे यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है'

'कैसे यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है'

जायरा का कहना है कि ये उनके लिए सही नहीं है, साथ ही ईमान के लिए भी खतरनाक है। शनिवार को जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें जायरा ने कहा, 'मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि लोग मुझे प्यार करते हैं। मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दे सकती कि मुझे मिल रही तारीफ कैसे मेरे लिए संतोषजनक नहीं है और कैसे ये मेरे लिए बहुत बड़ी परीक्षा है और कैसे यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है।'

'मैं उतनी भी बड़ी धार्मिक नहीं हूं'

'मैं उतनी भी बड़ी धार्मिक नहीं हूं'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उतनी भी बड़ी धार्मिक नहीं हूं कि लोगों को प्रभावित कर सकूं? इसके बजाय मैं सभी से आग्रह करती हूं कि किसी भी तरह से मेरी तारीफ ना करें। बल्कि ये दुआ करें कि अल्लाह मेरी कमियों को नजरअंदाज करे, जो अनगिनत हैं। मेरे दिल को उसकी दया की रोशनी, तक्वा और मेरे बढ़ते ईमान के साथ भर दे। मेरे इरादे को सुधार दे और मुझे वह ज्ञान दे, जो फायदेमंद है।'

'अल्लाह मुझे एक जुबान और दिल दे'

'अल्लाह मुझे एक जुबान और दिल दे'

अपने पोस्ट में जायरा ने आगे कहा, 'अल्लाह मुझे एक जुबान और दिल दे, जो हमेशा उसे याद करते रहें और अक्सर उसके पास ही पश्चाताप के लिए जाऊं। मुझे केवल उसके लिए धार्मिक काम करने की अनुमति दे। मुझे स्थिर रहकर मुसलमान के रूप में जीने और मरने का मौका दे। (पूरी तरह उसे समर्पित कर दूं )।'

बबीता फोगाट ने जमात को लेकर किया था ट्वीट

बबीता फोगाट ने जमात को लेकर किया था ट्वीट

दरअसल बबीता फोगाट ने अपने एक ट्वीट में तबलीगी जमात को कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। लोग बबीता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग करने लगे। हालांकि बाद में ट्विटर पर #ISupportBabitaPhogat भी ट्रेंड करने लगा। इस दौरान शुक्रवार को बबीता ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोग उन्हें गालियां और धमकी दे रहे हैं। साथ ही बबीता ने यह भी कहा कि वे जायरा वसीम नहीं हैं, जो ऐसी धमकियों से डर जाएंगी।

वीडियो शेयर कर क्या बोलीं बबीता?

वीडियो शेयर कर क्या बोलीं बबीता?

बबीता ने वीडियो में कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो भी ट्वीट किए थे, उसे लेकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्‍टाग्राम हर जगह धमकियां मिल रही हैं, कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं, फोन पर भी धमका रहे हैं। बबीता ने कहा कि मैं उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहती हूं कि वे लोग कान खोलकर सुन लें और एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएगी, मैंने जो भी बात Twitter पर लिखी है, उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है, मैं बबीता फोगाट हूं, हमेशा देश के लिए लड़ी हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी।

दंगल फिल्म से जायरा को मिली पहचान

दंगल फिल्म से जायरा को मिली पहचान

बता दें फिल्म 'दंगल' फोगाट परिवार पर ही बनी थी। जिसमें गीता का किरदार जायरा वसीम ने निभाया था। हालांकि जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके अनुसार ये क्षेत्र उनके लिए अच्छा नहीं हैं और वो बॉलीवुड में रहकर अपने धर्म से धोखा कर रही हैं। दंगल' में अभिनय के लिए जायरा को श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उनकी आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी, उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले के तीन महीने बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी। यहां देखें जायरा का पोस्ट-

'रामायण' के सवाल पर यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की, तो सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब

Comments
English summary
zaira wasim shares post on social media amid babita phogat controversy says stop praising me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X