क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी वालों के लिए योगी सरकार ने जारी किया 24*7 हेल्पलाइन नंबर, देश के किसी भी कोने से करें कॉल

Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कोशिश में लगी हुई हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश के नागरिकों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी अन्य राज्यों में फंसे अपने नागरिकों की सहायता के लिए हफ्ते के सात दिन और 24 घंटे चालू रहने वाला एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसपर संपर्क कर के आप कोरोना वायरस के संकट के बीच मदद प्राप्त कर सकते हैं।

Recommended Video

India Lockdown:किसी भी तरह की मदद के लिए Yogi Govt. ने जारी किया 24*7 हेल्पलाइन नंबर |वनइंडिया हिंदी
इन नंबरों पर फोन कर पाएं मदद

इन नंबरों पर फोन कर पाएं मदद

दिल्ली में स्थित उत्तर प्रदेश भवन में यूपी निवासियों के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24 घंटे मदद के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली या किसी अन्य राज्यों में फंसे यूपीवाले 011-26110151, 26110155 और 9313434088 इन नंबरों पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सबकुछ बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या आ गई है जिस कारण वह पैदल ही सैंकड़ों किलोमीटर का सफर कर अपने मूल निवास पर पहुंच रहे हैं।

यूपी पुलिस ने खुद खाना बनाकर गरीबों में बांटा

लॉकडाउन को लेकर जहां बाजार, यातायात सब बंद है ऐसे में गरीबों पर भोजन का संकट नजर आने लगा है। ऐसे में प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यूपी पुलिस गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हमदर्द बनी है। यहां सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मियों ने खुन खाना बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों लोगों में वितरित किया। पुलिस की दरियादिली को देख लोग काफी खुश है। वहीं, दूसरी तरफ मऊ जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस गरीबों के लिए मसीहा बन गई है। मऊ पुलिस ने शहर के कई इलाकों में जाकर लगभग 250 परिवारों को खाना और राशन का सामान वितरित किया। पुलिस की दरियादिली को देख काफी लोग खुश हुए।

दुनियाभर में 24,089 से भी ज्यादा लोगों की मौत

दुनियाभर में 24,089 से भी ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 24,089 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के आंकड़ा को पार कर चुकी है। भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 724 हो गई है, जबकि इस महामारी से 17 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन है।

यह भी पढ़ें: Fact Check: बेल्जियम में सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के चलते Sexual activities बैन, जानिए सच

Comments
English summary
Yogi government issued helpline number for UP people stranded in other states Due to lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X