क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन बॉर्डर पर मिले तेजपुर से लापता IAF फाइटर जेट सुखोई के टुकड़े, कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश

मंगलवार से गायब था आइएएफ का जेट सुखोई-30। चार दिनों बाद मिले एयरक्राफ्ट के टुकड़े लेकिन इसमें सवार दोनों पायलट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं।

Google Oneindia News

तेजपुर। मंगलवार को असम के तेजपुर से लापता इंडियन एयरफोर्स (आइएएफ) के फाइटर जेट सुखोई-30एमकेआई के टुकड़े भारत-चीन सीमा के पास मिले हैं। हालांकि अभी तक इसमें सवार पायलट्स का कोई सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल इस पर और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

भारत-चीन बॉर्डर पर मिले तेजपुर से लापता IAF फाइटर जेट सुखोई के टुकड़े, कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश

पढ़ें-क्‍यों भारत के लिए सिरदर्द बन गया है रूस से खरीदा सुखोईपढ़ें-क्‍यों भारत के लिए सिरदर्द बन गया है रूस से खरीदा सुखोई

घटना की होगी जांच

सुखोई मंगलवार को तेजपुर एयर बेस से रूटीन सॉर्टी पर निकला था। उस दिन इसे सुबह 9:30 बजे इसे इंडो-चाइना बॉर्डर से 172 किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश में लोकेट किया गया था। सुबह 11:10 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के दौलसांग इलाके में इसका रडार और एटीसी से संपर्क टूट गया था। वायुसेना की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एयरफोर्स की ओर से बताया गया था कि इसके सर्च ऑपरेशन में सी-130 को इलेक्‍ट्रो-ऑप्टिकल पेलोड के साथ, एक एडवांस्‍ड हेलीकॉप्‍टर और चेतक हेलीकॉप्‍टर को लगाया गया है। वर्ष 1997 से सुखोई आइएएफ का हिस्‍सा है और तब से लेकर अब तक सात बार क्रैश हो चुका है। तेजपुर एयरबेस पर 15 जून 2009 को सुखोई डेप्‍लॉय किए गए थे। इनका डेप्‍लॉयमेंट अरुणाचल प्रदेश में चीन-भारत की सीमा को देखते हुए किया गया था। तेजपुर इस समय सुखोई की दो स्‍क्‍वाड्रन हैं जिसमें 36 एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

तीन वर्ष में तीन सुखोई क्रैश्‍ा

दो इंजन वाला फाइटर जेट सुखोई रूस में बना हेलीकॉप्‍टर है जो कई तरह के हथियारों को ले जाने की क्षमता रखता है। यह फाइटर जेट मिडियम रेंज की हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल को भी ले जा सकता है। इसकी अधिकतम स्‍पीड 2,000 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्‍यादा की है। पिछले तीन वर्षों में तीन सुखोई फाइटर जेट क्रैश हो चुके हैं। इस वर्ष 15 मार्च को ही राजस्‍थान के बाड़मेर सुखोई क्रैश हुआ था। इस घटना में दोनों पायलट्स सुरक्षित बच गए थे। इससे पहले 19 मई 2015 को असम के ही नागौन जिले में स्थित लाओखोवा में एक सुखोई क्रैश हुआ था। इस घटना में भी दोनों पायलट्स सुरक्षित निकल गए थे। 14 अक्‍टूबर 2014 को पुणे के निकट गांव में एक सुखोई क्रैश हुआ और दोनों पायलट्स बच गए थे। पहली बार वर्ष 2009 में सुखोई क्रैश हुआ था। उस घटना में एक पायलट शहीद हो गया था तो एक पायलट बुरी तरह से घायल हो गया था।

Comments
English summary
Wreckage of missing IAF SU-30 jet found near Indo-China border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X