क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter पर ट्रेंड हुई महिला किसान गीता भाटी की 'सैंडल', इन मजेदार मीम्स ने लूटी सोशल मीडिया की महफिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसान विरोध प्रदर्शन जोरों पर है और कृषि कानूनों के खिलाफ आज (मंगलवार) किसान संगठनों ने 'भारत बंद' का ऐलान किया है। किसान आंदोलन में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है, देश के तमाम हिस्सों में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर पुरुष किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन को लेकर कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। इस बीच सोमवार को एक अलग ही वीडियो इंटरनेट पर आया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह वीडियो कथित रूप से किसान एकता संघ की महिला शाखा प्रमुख ठाकुर गीता भाटी का है।

Recommended Video

Farmers Protest: Twitter पर Trend कर रही है Geeta Bhati की Sandal, जानिए क्यों ? । वनइंडिया हिंदी
गीता भाटी ने प्रशासन पर लगाया सैंडल चोरी करने का आरोप

गीता भाटी ने प्रशासन पर लगाया सैंडल चोरी करने का आरोप

वीडियो में ठाकुर गीता भाटी ने प्रशासन पर उनकी सैंडल छिनने का आरोप लगाया है। गीता भाटी कहती हैं, पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश के तहत मेरे पैरों की सैंडल छीन ली गई ताकि ये आगे की लड़ाई न लड़ सके, लेकिन मैं नंगे पैर भी लड़ूंगी। एफआईआर दर्ज करूंगी इन लोगों के खिलाफ, किसान के पास खाने को नहीं है, जैसे-तैसे वो चप्पल सैंडल पहनते हैं, प्रशासन ने वो भी छिन ली। ये सरकार मेरी सैंडल दिलाए।' गीता भाटी का ये वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर मीम की बरसात होने लगी है।

#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो हुआ ट्रेंड

#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो हुआ ट्रेंड

वीडियो में महिला किसान नेता गीता भाटी ने मोदी सरकार को उनकी सैंडल चुराने का दोषी ठहराया है। उन्होंने अधिकारियों से उसकी सैंडल वापस करने का आग्रह किया है। गीता भाटी के इस दावे के बाद ट्विटर पर #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो ट्रेंड होने लगा है। गीता भाटी को लेकर कई मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किए जा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गीता भाटी की सैंडल वापस किए जाने की मांग भी की है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

गीता भाटी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने मीम शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, लाइफ में बस यही देखना बचा था...देश इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है। शख्स ने अपनी पोस्ट में बुर्ज खलीफा की तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा गया है, गीता भाटी का सैंडल वापस करो। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, जल्दी ही इमरजेंसी लगाई जाए देश में जब तक सैंडल ना मिल जाए मोटा भाई।

एक जोड़ी नईं सैंडल चाहिए

एक जोड़ी नईं सैंडल चाहिए

गीता भाटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश यादव जी को इस महिला से मिलना चाहिए। उन्हें सपोर्ट की जरूरत है, उन्हें मदद की भी जरूरत है। वो अब एक जोड़ी नईं सैंडल चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में क्‍या आप भी हो गए हैं कुर्सी के गुलाम? आनंद महिंद्रा ने मीम ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

Comments
English summary
Women farmer Geeta Bhati sandal trending on Twitter Funny Memes looted social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X