
Winter Session: संसद में आज गतिरोध को खत्म करने के लिए विपक्षी नेताओं से बात करेगी सरकार
नई दिल्ली, 20 दिसंबर: शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार (17 दिसंबर) को स्थगित होने के बाद आज संसद बुलाई जा रही है। सरकार ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के कारण चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए बैक-चैनल वार्ता शुरू की है। सरकार आज गतिरोध को खत्म करने के लिए विपक्षी नेताओं से बात करेगी। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्षी नेताओं और सरकार से मुलाकात करने और उस मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए कहा था। शीतकालीन सत्र के शुरुआत के पहले दिन 29 नवंबर को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 12 विपक्षी सांसदों को उनके आचरण की वजह से निलंबित कर दिया था।

जानें आज लोकसभा में क्या-क्या होगा?
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021-2022 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति मांगेंगी।
-निर्मला सीतारमण का प्रस्ताव है कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि में से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए।
-उसके बाद जलवायु परिवर्तन पर आगे की चर्चा होगी।
जानें आज राज्यसभा में क्या-क्या होगा?
- केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एक विधेयक पेश करने की अनुमति मांगेंगे, जिसमें मध्यस्थता, विशेष रूप से संस्थागत मध्यस्थता को बढ़ावा देने और विवादों के समाधान के लिए, वाणिज्यिक या अन्यथा, मध्यस्थ निपटान समझौतों को लागू करने समेत कई तरह की चीजें शामिल हैं।
- कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर चर्चा की जाएगी।
-केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्ताव है कि लोक सभा द्वारा पारित स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए।