क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमर आएंगे, जाएंगे मुलायम से दूर आजम खान

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इफ्तार दावत में मुलायम सिंह यादव के बुलावे पर अमर सिंह भी पहुंचे लेकिन आजम खान तथा जया बच्चन कहीं नहीं दिखे। अब कुछ लोग इसको भी राजनीति का चश्मा लगाकर देख रहे हैं। जो भी हो अब आगे देखना ये है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है?

अबू आजमी भी

इफ्तार में मुंबई से महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी समेत तमाम नेता पहुंचे। सुबह से फ्तार की तैयारियां चल रही थीं। इफ्तार में अमर सिंह का रहना और आजम खान तथा जया बच्चन का गायब रहना सबको हैरान जरूर कर रहा है।

आजम की दूरियां

आपको याद होगा कि एक दौर में अमर सिंह की मुलायम से बढ़ती दोस्ती के चलते आजम खान ने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया था। उसके बाद जो हुआ उसका यहां पर जिक्र करना कोई जरूर नहीं है। अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से जाना पड़ा। उधर, आजम खान फिर से समाजवादी पार्टी में अहम होते चले गए।

जया से नाराजगी

इसके साथ ही अमर को जया बच्चन से भी शिकायतें रही कि वे ही उन्हें सिय़ासत में लेकर आए और संघर्ष के दौर में जया ने उन्हें नहीं पूछा। जानकारों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव यारों के यार हैं। वे अपने पुराने दोस्तों को मझधरा में नहीं छोड़ते। अमर सिंह से उनके एक दौर में गहरे संबंध रहे हैं।

अमर सिंह ने मुलायम तथा समाजवादी पार्टी के लिए धन इत्यादि की व्यवस्था की है। मुलायम इस बात को जानते हैं। अमर सिंह के चलते ही मुलायम के करीब आए थे अनिल अंबानी तथा दूसरे कई उद्योगपति तथा बॉलीवुड सितारे।

समाजवादी पार्टी के सूत्र दावा कर रहे हैं कि मुलायम सिंह आजम खान को समझा लेंगे अमर सिंह को फिर से समाजवादी पार्टी में लेने की बाबत। वे अमर सिंह को अकेले छोड़ने के मूड में नहीं है। एक बार उन्होंने मन बना लिया तो फिर समाजवादी पार्टी में अमर सिंह को लेकर विरोध के स्वर समाप्त हो जाएंगे।

English summary
Will Amar Singh rejoin SP? If that is the case, Azam Khan may leave SP. In the Iftar party hosted by UP Chief Minister, Amar Singh was there, but Azam Khan was absent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X