क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'जय श्रीराम' कहने पर इतना भड़कतीं क्यों हैं ममता बनर्जी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के सामने आजकल 'जय श्रीराम' कहना भी किसी को भारी मुसीबत में डाल सकता है। आलम ऐसा हो गया है कि ऐसा करने वालों पर इतना ज्यादा गुस्से में आ जाती हैं कि सरेआम धमकियां देना शुरू कर देती हैं। गुरुवार को हुए एक ऐसे ही मामले में तो 10 लोगों को हिरासत तक में लिए जाने का मामला सामने आ रहा है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि किसी के 'जय श्रीराम' कहने पर वह इतना भड़क क्यों जाती हैं?

सरेआम धमकाती दिखीं सीएम ममता

टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की बौखलाहट के कारणों को समझें, उससे पहले गुरुवार के उस पूरी घटना को समझ लेते हैं, जो पश्चिम बंगाल की मौजूदा सियासी और प्रशासनिक हालात बयां कर रहे हैं। दरअसल, 24 परगना जिले का एक विडियो वायरल हुआ है। ये विडियो तब का है जब ममता प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण के दिन धरना देने के लिए नैहाटी जा रही थीं। इसमें दिख रहा है कि ममता के सामने कुछ लोग 'जय श्रीराम' (Jai ShriRam) के नारे लगा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को यह नारेबाजी बेहद नागवार गुजरी। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नारे लगाने वालों को धमकाते हुए चिल्लाकर कहा, 'यहां आओ..हिम्मत है तो सामने आओ..मुझे फेस करो....बीजेपी के गुंडों...यहां पर तुम लोग हमारे कारण रह रहे हो..... तुम जैसे लोगों को यहां से भगा भी सकती हूं......तुम लोग सारे बदमाश लोग हो......तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे काफिले पर हमला करने की...मैं तुम लोगों की चमड़ी उधेड़ दूंगी.......मुझे सभी लोगों के नाम चाहिए जो उपद्रव कर रहे थे..एक-एक घर की तलाशी होनी चाहिए......'

ममता गाड़ी में बैठकर जैसे ही आगे बढ़ीं फिर 'जय श्रीराम' (Jai ShriRam)के नारे लगाए जाने लगे। तिलमिलाई ममता फिर गाड़ी से उतरीं और फिर बंगाली में कहा.......'हिम्मत है तो सामने आओ बदमाश......मैं मेरी गाड़ी में जा रही थी......तभी इन बीजेपी के गुंडों ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। ये सभी बाहरी लोग हैं..... इनमें कोई भी बंगाल का लोकल आदमी नहीं है........' इसी मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई है।

'जय श्रीराम' पर पहले भी बेकाबू हो चुकी हैं ममता

'जय श्रीराम' पर पहले भी बेकाबू हो चुकी हैं ममता

'जय श्रीराम' पर टीएमसी की नाराजगी तब से शुरू है, जब यह विवाद चुनाव प्रचार के दौरान उठा था। पश्चिमी मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में 'जय श्रीराम' के नारे पर भी वो आपे से बाहर हो गई थीं। आरोप लगे कि इसके बाद 'जय श्रीराम' (Jai ShriRam)का नारा लगाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें- मोदी कैबिनट: अमित शाह देश के नए गृह मंत्री, राजनाथ को मिला रक्षा मंत्रालयइसे भी पढ़ें- मोदी कैबिनट: अमित शाह देश के नए गृह मंत्री, राजनाथ को मिला रक्षा मंत्रालय

मोदी और शाह ने उठाया था मुद्दा

मोदी और शाह ने उठाया था मुद्दा

'जय श्रीराम' का नारा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने भी जोर-शोर से मुद्दा उठाया था। एक रैली में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें चुनौती देते हुए 'जय श्रीराम' के उद्घोष किए थे और मुख्यमंत्री को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दे डाली थी। पीएम मोदी ने भी एक रैली में आरोप लगाया था कि बंगाल में 'जय मां काली' और 'जय श्रीराम' कहने पर लोगों को जेल में ठूंसा जाता है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में टीएमसी (TMC) सुप्रीमो से कहा था कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) आपकी जागीर नहीं है और 23 मई के बाद सबका हिसाब होगा। इसके बाद से राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे मुहिम की तरह लिया और चुनाव प्रचार के दौरान 'जय श्रीराम' और 'जय मां काली' को मुख्य नारे के तौर पर इस्तेमाल किया।

...तो इसलिए 'जय श्रीराम' पर भड़कतीं हैं ममता

...तो इसलिए 'जय श्रीराम' पर भड़कतीं हैं ममता

पश्चिम बंगाल (West Bengal)में बीजेपी (BJP) की चुनावी रणनीति काम कर गई और वह 2 से 18 सीटों तक पहुंच गई। वोट शेयर में तो वह करीब 17 फीसदी से 40 फीसदी के पार पहुंच गई है और टीएमसी (TMC) से अब सिर्फ 3 फीसदी नीचे रह गई है। दीदी को लगता है कि बीजेपी का एजेंडा जारी रहने दिया, तो बंगाल में उनकी पार्टी सफाया होते देर नहीं लगेगी। दूसरी तरफ केंद्र में बीजेपी (BJP) बहुत बड़ी बहुमत से सरकार बना चुकी है। टीएमसी (TMC) के विधायकों, काउंसिलरों का बीजेपी में शामिल कराने का सिलसिला और भी तेज हो चुका है। बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 50 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को शपथग्रहण समारोह में बुलाकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ममता (Mamta Banerjee) को नाराज करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। यही कारण है कि वह सिर्फ 'जय श्रीराम' (Jai ShriRam) कहने पर भी लोगों को जेल में डाल रही हैं और बात-बात लोकतंत्र की दुहाई देते-देते राजनीतिक विरोधियों के लिए 'चमड़ी उधेड़ने' जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें- मोदी के दूसरी बार पीएम बनने पर बोले रामदेव, विपक्ष अगले 10-15 साल कपालभाति करेइसे भी पढ़ें- मोदी के दूसरी बार पीएम बनने पर बोले रामदेव, विपक्ष अगले 10-15 साल कपालभाति करे

Comments
English summary
Why does Mamta Banerjee gets so angry on chanting 'Jai Shriram'?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X