क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं सरगम कौशल, जो बनीं Mrs India World, 51 डीवाज को पीछे छोड़ जीता ताज

कौन हैं सरगम कौशल, जो बनीं Mrs India World, 51 डीवाज को पीछे छोड़ जीता ताज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 जून: मिसेस इंडिया इंक के मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 की विनर सरगम कौशल बनी हैं। मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 का आयोजन 15 जून 2022 को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजन किया गया था। मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीतनेवाली नवदीप कौर ने मिसेस सरगम कौशल के सिर पर विजेता का ताज पहनाया। पहले रनरअप का खिताब जूही व्यास को मिला और दूसरी रनर-अप का खिताब चाहत दलाल ने जीता है।

देशभर की 51 हसीनाओं को पीछे छोड़ जीतीं सरगम कौशल

देशभर की 51 हसीनाओं को पीछे छोड़ जीतीं सरगम कौशल

मिसेस सरगम कौशल देशभर से आई 51 डीवाज को पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम किया है। देशभर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं कुल 51 प्रतिभागियों में से मिसेस सरगम कौशल सबसे टॉप पर रहीं। इस जीत के बाद मिसेस सरगम कौशल मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जानिए कौन हैं सरगम कौशल

जानिए कौन हैं सरगम कौशल

बता दें कि सरगम कौशल महाराष्ट्र मुंबई की रहने वाली हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 5 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वो एक पर्सनल ब्लॉगर हैं। उन्होंने अपने बॉयो में लिखा है कि वो कैंसर पीड़ित के लिए फंड जुटा रही हैं। सरगम कौशल शादीशुदा हैं और अक्सर अपने इंस्टा प्रोफाइल पर अपने पति के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं।

खिताब जीतने के बाद क्या बोलीं सरगम कौशल

खिताब जीतने के बाद क्या बोलीं सरगम कौशल

खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल काफी खुश हैं। मिसेज इंडिया वर्ल्ड जीतने के बाद सरगम कौशल ने कहा, ''मैं यहां आकर काफी खुश हूं। इस जीत के बाद मैं कितनी खुश हूं ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं ये ताज कई सालों से जीतना चाहती थी। अब मैं आप लोगों को अगले मिसेज वर्ल्ड पीजेंट में दिखाई दूंगी।''

ग्रैंड फिनाले में ये दिग्गज हुए थे शामिल

ग्रैंड फिनाले में ये दिग्गज हुए थे शामिल

सचिन कुम्हार ने मिसेज इंडिया इंक के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी की थी। इसके ग्रैंड फिनाले में सोहा अली खान, फैशन डिजाइनर मासूम मेवावाला और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन, विवेक ओबेरॉय, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर शामिल हुए थे। प्रतियोगिता की निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस प्रक्रिया में शामिल थीं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची महिलाओं को पिंक पीकॉक कॉउचर ने खूबसूरती से स्टाइल किया था।

ये भी पढ़ें- ना रैंप वॉक, ना फोटोशूट, फिर भी अपनी लंबाई की वजह से हर महीने 75 लाख से भी ज्यादा कमाती है ये मॉडलये भी पढ़ें- ना रैंप वॉक, ना फोटोशूट, फिर भी अपनी लंबाई की वजह से हर महीने 75 लाख से भी ज्यादा कमाती है ये मॉडल

सोहा अली खान बोलीं- मैं इससे जुड़कर खुश हूं...

सोहा अली खान बोलीं- मैं इससे जुड़कर खुश हूं...

जूरी मेंबर के रूप में फिनाले में मौजूद सोहा अली खान ने इस अवसर पर कहा कि वह मिसेज इंडिया इंक के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। सोहा अली खान ने कहा, ''मैं कहना चाहती हूं कि मैं मिसेज इंडिया इंक के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं। मैं एक जूरी का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं एक ही मंच पर विभिन्न पृष्ठभूमि, संस्कृतियों, धर्मों की महिलाओं को देखने में सक्षम हूं। महिलाएं अपने सपनों को साकार करने की कोशिश कर रही हैं। ये मैं देख सकती हूं। मैं इन विवाहित महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बहुत शक्तिशाली मंच प्रदान करने के लिए मिसेज इंडिया इंक को हार्दिक धन्यवाद देती हूं।"'

Comments
English summary
Who is Sargam Koushal who win Mrs India World 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X