क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं लखनऊ की IAS अफसर, जो बस हादसे में घायल बच्चे को देख रोने लगीं

कौन हैं लखनऊ की IAS अफसर, जो बस हादसे में घायल बच्चे को देख रोने लगीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 सितंबर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक प्राइवेट बस और एक मिनी ट्रक के बीच टक्कर के बाद बच्चों समते कई घायल हो गएं और कम से कम 10 लोगों की जान चली गई। इस सड़क एक्सीडेंट के बाद महिला आईएएस अफसर अस्पताल का दौरा करने निकलीं, इस दौरान महिला आईएएस अफसर एक घायल बच्चे को देख रो पड़ीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लखनऊ के संभागीय आयुक्त रोशन जैकब एक अस्पताल में स्थिति का जायजा लेते हुए रो पड़ीं। वीडियो को देख लोग महिला आईएएस अफसर की वाहवाही कर रहे हैं। आइए जानें कौन हैं लखनऊ की आईएएस अफसर रोशन जैकब?

घायल बच्चे को देख रो पड़ीं IAS अफसर

घायल बच्चे को देख रो पड़ीं IAS अफसर

बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की स्थिति पर अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत करते हुए लखनऊ के संभागीय आयुक्त रोशन जैकब को रोते हुए देखा जा सकता है। इस बातचीत के दौरान रोशन जैकब को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि अभी तक किसी ने मरीज की जांच क्यों नहीं की गई? एक व्यक्ति द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद रोशन जैकब फिर भी पूछती हैं कि अभी-अभी रोगी की जांच की है।

'ये हिल भी नहीं पा रहा,कोई दिक्कत तो नहीं...'

'ये हिल भी नहीं पा रहा,कोई दिक्कत तो नहीं...'

आईएएस अधिकारी संभागीय आयुक्त रोशन जैकब को आश्चर्य होता है कि क्या बच्चे को फ्रैक्चर हुआ है क्योंकि वह हिल नहीं सकता है। आईएएस अधिकारी पूछती हैं,'' "इसको कुछ जरूरी है ना...ये हिल नहीं पा रहा है... कुछ फ्रैक्चर हो गया है क्या...।'' वह अधिकारियों से यह भी पूछती है कि क्या मरीज को रेफर करने के बजाय वहां डॉक्टर को बुलाया जा सकता है क्योंकि परिवार खर्च वहन नहीं कर सकता।

'ये एक सच्ची अधिकारी हैं...'

'ये एक सच्ची अधिकारी हैं...'

वीडियो बुधवार (29 सितंबर) को वायरल हो गया क्योंकि सोशल मीडिया अधिकारियों ने उन्हें एक सच्ची अधिकारी है। एक यूजर ने लिखा, "हमें जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए ऐसे और अधिक संवेदनशील प्रशासकों और अधिकारियों की जरूरत है।" डीएसपी प्रीतम पाल सिंह ने कहा कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर ऐरा पुल पर हुई थी, स धौरहरा से लखनऊ जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई।

कौन हैं लखनऊ की आईएएस अफसर रोशन जैकब

कौन हैं लखनऊ की आईएएस अफसर रोशन जैकब

आईएएस अफसर रोशन जैकब केरल की हैं। 2004 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी 43 वर्षीय रोशन जैकब ने 17 अप्रैल से 2 जून के बीच लखनऊ में फैले कोरोना वायरस को संभालने के लिए एक विशेष असाइनमेंट पर भेजा गया था। जैकब रोशन की पहली प्रशासनिक भूमिका झांसी में एक प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी की थी। अपने 17 साल के लंबे करियर में आईएएस अफसर रोशन जैकब बुलंदशहर, बस्ती, गोंडा, कानपुर और रायबरेली के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुकी हैं।

खनन विभाग की निदेशक बनने वालीं UP की पहली महिला हैं रोशन जैकब

खनन विभाग की निदेशक बनने वालीं UP की पहली महिला हैं रोशन जैकब

रोशन जैकब यूपी के विशेष सचिव और भूविज्ञान और खनन की निदेशक बनने वालीं राज्य की पहली महिला हैं। तीन साल पहले रोशन जैकब उत्तर प्रदेश के खनन विभाग की पहली महिला निदेशक बनी थीं, एक ऐसी पोस्टिंग जिसे आमतौर पर सर्वश्रेष्ठ सिविल सेवकों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं किया जाता है। उनके मार्गदर्शन में कोरोना लॉकडाउन के दौरान खनन गतिविधियों को शुरू करने वाला यूपी देश का पहला क्षेत्र था।

ये भी पढ़ें- उल्टी गिनती शुरू! पृथ्वी के बेहद करीब पहुंच रहा विशाल पत्थर, अब आगे क्या होगाये भी पढ़ें- उल्टी गिनती शुरू! पृथ्वी के बेहद करीब पहुंच रहा विशाल पत्थर, अब आगे क्या होगा

Comments
English summary
Who is IAS officer Roshan Jacob who cry to see injured boy in lakhimpur kheri bus collision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X