क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनुष्का शर्मा के भड़कते और ट्रोल होते ही सुनील गावस्कर ने दी सफाई, 'मैंने कब उन्हें दोषी ठहराया?'

अनुष्का शर्मा के भड़कते और ट्रोल होते ही सुनील गावस्कर ने दी सफाई, 'मैंने कब उन्हें दोषी ठहराया?'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2020 के मैच 6 के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्कर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। विराट कोहली के फैन्स तो बीसीसीआई (BCCI) से सुनील गावस्कर को कॉमेंटेटर के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली और अनुष्का को लेकर एक विवादित कमेंट किया। जिस पर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर पर गुस्‍सा जताया। वहीं अब सुलीन गवास्‍कर ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्कापर की गई उनकी टिप्पणियों का वास्तव में क्या मतलब है, इस पर सफाई दी है।

जानिए सुनील गावस्‍कर ने क्या बोला जिस पर मचा है बवाल

जानिए सुनील गावस्‍कर ने क्या बोला जिस पर मचा है बवाल

बता दें दुबई में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस टूर्नामेंट का छठा मैच था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम हार गई। वहीं विराट कोहली का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कोहली ने पहले शतक जड़ने वाले केएल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बैटिंग में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। जब विरोट कोहली अपनी टीम के लिए बैटिंग करने उतरे तो सुनील गावस्कर ने उसी दौरान कहा, ''इन्होंने (विराट कोहली) लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है। इस कमेंट को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस कमेंट के बाद ही विराट सुनील ट्रोल हो रहे हैं।

बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गयाबालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गया

सुनील गावस्‍कर ने सफाई देते हुए कहा 'मैं उन्हें कहां दोषी ठहरा रहा हूं?

सुनील गावस्‍कर ने सफाई देते हुए कहा 'मैं उन्हें कहां दोषी ठहरा रहा हूं?

इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर सुनील गवास्‍कर जमकर ट्रोल हुए , इतना ही नहीं अनुष्‍का शर्मा भी भड़क गईं और गावस्‍कर पर जमकर गुस्‍सा निकाला। सुनील गावस्कर ने इस पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि लोगों ने उन्हें पूरी तरह से गलत समझा और उनके शब्दों को घुमाया गया, जिसके कारण यह विवाद हुआ। गावस्‍कर ने कहा 'मैं उन्हें (अनुष्का शर्मा) कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जो विराट के घर की पास की किसी ने पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला गया था। सुनील गावस्‍कर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिल्डिंग कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंद फेंक रही थीं। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, बस यही मैंने कहा था।'

मैं ये बस कह रहा था कि लॉकडाउन में प्‍लेयर पैक्टिस नहीं कर पाए

मैं ये बस कह रहा था कि लॉकडाउन में प्‍लेयर पैक्टिस नहीं कर पाए

सुनील गावस्‍कर ने कहा कि लॉकडाउन के समय सभी भारतीय क्रिकेटर्स घरों में बंद थे और क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। सुनील ने कहा 'विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वो विराट को गेंदबाजी कर रही थीं।' ''

सुनील गवास्‍कर ने समझाया कि उनके शब्दों को घुमाया गया

सुनील गवास्‍कर ने समझाया कि उनके शब्दों को घुमाया गया

गावस्कर ने कहा कि जब भी कोहली शतक बनाते हैं तो कोई भी इसका श्रेय अनुष्का शर्मा को नहीं देता है और तो इस मुद्दे को उठाने वाला पहला व्यक्ति मैं ही होता हूं। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा पत्नियों और गर्लफ्रेंड के पक्ष में थे। उन्होंने (WAGs) में खिलाड़ियों के साथ टूर पर जाने की अनुमति है क्योंकि क्रिकेट भी हमारे लिए हर किसी की तरह एक पेशा है। सुनील गवास्‍कर ने समझाया कि उनके शब्दों को घुमाया जा रहा था और उनका मतलब केवल यह था कि खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान ठीक से अभ्यास नहीं कर सकते थे और कोहली के अनुष्का शर्मा के साथ टेनिस-बॉल क्रिकेट खेलने के वीडियो का उदाहरण दिया। कमेंट्री में मैंने कहा कि लॉकडाउन के लिए उचित अभ्यास के लिए बहुत कम मौका था। रोहित ने अपने पहले मैच में गेंद को अच्छी तरह से नहीं फेंका, एमएसडी ने गेंद को अच्छी तरह से नहीं मारा, विराट ने भी गेंद को नहीं मारा। अभ्यास की कमी के कारण अधिकांश बल्लेबाजों के पास नहीं है। गावस्कर ने आगे कहा आप मुझे जानते हैं, मैं वह हूं जिसने हमेशा पत्नियों के साथ ट्रिप पर जाने की पैरवी की है।

गावस्‍कर के बयान पर भड़की अनुष्‍का शर्मा लिखा ये पोस्‍ट

गावस्‍कर के बयान पर भड़की अनुष्‍का शर्मा लिखा ये पोस्‍ट

अनुष्का शर्मा ने गावस्‍कर के इस बयान पर गुस्‍सा जताते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा, मिस्टर सुनील गावस्कर,मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपने जो भी कमेंट किया, वह अच्छा नहीं था। लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप बता सकें आखिर आप पति के खेल के प्रदर्शन के लिए पत्नी पर आरोप लगाते हुए बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की इज्जत की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा साथ भी होना चाहिए।

आखिर कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा

आखिर कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा

अनुष्‍का ने आगे लिखा मुझे यकीन है कि बीती रात (24 सितंबर) से मेरे पति (विराट कोहली) के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। आखिर कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां मेरे लिए नहीं की जाएंगी?'' अनुष्का शर्मा ने आखिर में लिखा, आदरणीय मिस्टर गावस्कर, आप एक महान हैं, जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।''

Comments
English summary
When Anushka Sharma flared, Sunil Gavaskar clarified his statement, 'When did I blame him?'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X