क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल बंद: BJP के बंगाल बंद के दौरान हिंसा, समर्थकों ने बस में लगाई आग, रोकीं ट्रेनें

Google Oneindia News

Recommended Video

West Bengal Bandh : BJP के बंद के दौरान भड़की हिंसा, बस में लगाई आग, Trains रोकीं | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। ऐसे में बंद को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। आपको बता दें कि यह बंद इस्लामपुर के नॉर्थ दिनाजपुर में हुई हिंसा के दौरान एक छात्र की मौत के विरोध में बुलाया गया है। बंद को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है, लिहाजा 4000 पुलिसकर्मियों को सड़क पर तैनात किया गया है। साथ ही 427 सैन्य दल और स्पेशल कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। लेकिन इन तमाम इंतजाम के बाद भी कई जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। मिदनापोर में प्रदर्शनकारियों ने बस के टायर में आग लगा दी, जबकि कूच बेहर में बस ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाने को मजबूर हैं। साथ ही हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्धमान लाइन को रोक दिया है।

train

नुकसान का सरकार देगी मुआवजा
प्रदेश के परिवहन विभाग के अनुसार सरकार ने 2600 सरकारी बसें सड़क पर चलेंगी और 25 फ्लाइंग स्क्वॉड मोबाइल वैन भी सड़क पर चलेंगी। प्रदेश सरकार ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह हर किसी को बंद के दौरान सुरक्षा मुहैया कराएगी। अगर वाहनों को नुकसान पहुंचाया जाता है तो इसका मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने भाजपा पर बंद के जरिए प्रदेश के विकास को रोकने का आरोप लगाया है।

शिक्षा मंत्री का तल्ख अंदाज
पार्था चटर्जी ने कहा कि अगर कोई भी जबरन बंद कराने की कोशिश करता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी अलर्ट रहेंगे और स्थिति के बारे में जानकारी देते रहेंगे। सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी कानून हाथ में लेने की कोशिश करता है तो सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हमे इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने बंद के दौरान स्कूल बंद रखने की बात कही है और परीक्षा को स्थगित करने को कहा है। मैं फिर से अपील करता हूं कि ये लोग अपने संस्थान को खुला रखें, सरकार स्कूल और छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी, लेकिन इसके बाद भी स्कूल बंद रहते हैं तो हम इस मसले को गंभीरता से लेंगे।

भाजपा ने लगाया संगीन आरोप
वहीं भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार दबाब बनाकर बंद को विफल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सरकार लोगों को बंद में शामिल नहीं होने की धमकी दे रही है, सरकार लोगों को लाल आंखे दिखा रही है और उन्हें बंद में नहीं शामिल होने की धमकी दे रही है। लेकिन प्रदेश के लोग बंद को सफल बनाएंगे क्योंकि अब लोग ममता सरकार के आजिज आ चुके हैं। ये लोग बंद में शांतिपूर्वक शामिल होंगे, लेकिन अगर टीएमसी इसे जबरन विफल कराने की कोशिश करती है तो इसके परिणाम के लिए भी वही जिम्मेदार होगी।

इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज

Comments
English summary
West Bengal bandh today heavy security on the streets warning for schools from education minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X