क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल चुनाव: एक-एक विधानसभा की जानकारी, जानिए किस सीट पर किस चरण और तारीख में पड़ेंगे वोट

पश्चिम बंगाल चुनाव: एक-एक विधानसभा की जानकारी, जानिए किस सीट पर किस चरण और तारीख में पड़ेंगे वोट

Google Oneindia News

कोलकाता। देश के पांच राज्यों- पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल में हैं और सबसे ज्यादा निगाहें भी इसी राज्य पर देश की लगी हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आठ चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है। दो मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों के लिए मतदान होगा, किस चरण में किन सीटों पर वोट पड़ेंगे ये पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

west bengal assembly elections 2021, west bengal, west bengal election 2021, west bengal election date, west bengal election 2021 date, west bengal election 2021 date district wise, west bengal election 2021 schedule constituency wise, west bengal election date 2021 phase wise, west bengal election date 2021 schedule district wise, west bengal election date 2021 schedule area wise, kolkata election date 2021, mamata banerjee, suvendu adhikari, bjp, tmc, congress, west bengal election 2021 latest news in hindi, tmc, bjp, mamata banerjee, पश्चिम बंगाल

किस चरण में कितनी सीटें

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को, दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे में 10 अप्रैल, पांचवे में 17 अप्रैल, छठें में 22 अप्रैल, सातवें में 26 अप्रैल और आठवें यानी आखिरी चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों पर वोट पड़ेंगे। तीसरे चरण में 31 सीट, चौथे चरण में 44 सीट, पांचवें चरण में 45 सीट, छठे चरण में 43 सीट, सातवें चरण में 36 सीट और आखिरी चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा।

किस सीट पर किस तारीख में मतदान

पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें पुरुलिया की सभी 9 सीटें, बांकुरा की 4 सीट, झारग्राम की सभी 4 सीट, पश्चिम मेदिनीपुर 6 सीट, पूर्वी मेदिनीपुर की 7 सीट शामिल हैं। ये सीट हैं- पटशपुर, कंठी उत्तर, भागबनपुर, खेजुरी, कांति दक्षिणा, रामनगर, युग पुरवा, दंतन पश्चिम, नयाग्राम, गोपीबल्लपुर, झारग्राम, केशरी, खड़गपुर पासीम, गर्बिता पश्चिम, सालबोनी पश्चिम, मेदिनीपुर पश्चिम, बिनपुर, बंडवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मनबाजार, काशीपुर, पैरा, रघुनाथपुर, साल्टोरा, छठना, रानीबांध और रायपुर।

दूसरा चरण

दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसमें बांकुरा की 8 सीट, पश्चिमी मेदिनीपुर 9 सीट, पूर्वी मेदिनीपुर की 9 सीटऔर साउथ 24 परगना की 4 सीटों पर चुनाव होंगे। ये सीट हैं- गोसाबा, पथप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, तामलुक, पंसकुरा (204), पंसकुरा (205), मोयना, नंदकुमार, माहीसदल, हल्दिया, नंदीग्राम, चांदीपुर, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़ पश्चिम, सबंग पश्चिम, पिंगला पश्चिम, देबरा पश्चिम, दासपुर पश्चिम, घटल पश्चिम, चंद्रकोणा पश्चिम, केशपुर पश्चिम, तलाडांगरा, बांकुड़ा, बजरोड़ा, ओंडा, बिश्नुपुर, कटुलपुर, इंद्र, सोनामुखी।

तीसरा चरण

तीसरे चरण में तीन जिलों की 31 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें हावड़ा की 7 सीट, हुगली की 8 सीट, साउथ 24 परगना की 16 सीट शामिल हैं। ये सीट हैं- बसंती, कुलतली, कुलपी, रैदिघी, मंदिराबाजार, जयनगर, बरुईपुर पुरबा, कैनिंग पश्चिम, कैनिंग पुरबा, बरूईपुर पश्चिम, मगरहट पुरबा, मगरहट पश्चिम, डायमंड हार्बर, झूठा, सतगछिया, बिश्नुपुर, उलूबेरिया उत्तर, उलूबेरिया दक्षिण, श्यामपुर, बगनान, अमता, उदयनारायणपुर, जगतबल्लवपुर, जंगीपारा, हरिपाल, धनेखली, तारकेश्वर, पुरसुराह, आरामबाग, गऊघाट, खानकुल।

चौथा चरण

चौथे फेज में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट पड़ेंगे। हावड़ा की 9 सीट, साउथ 24 परगना की 11 सीट, हुगली की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर वोट पड़ेंगे। ये सीट हैं- मैक्लिगंज, माथाभांगा, कूच बिहार (उत्तर), कूच बिहार (दक्षिण), सीतलकुची, सीताई अप्रिल, दिनहाटा अप्रिल, नटबरी, तूफानगंज, कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फलकटा, मदारीहाट, सोनारपुर दक्षिण, भांगर, कस्बा, जाधवपुर, सोनारपुर उत्तर टॉलीगंज, बेहाला पुरबा, बेहला पश्चिम, महेशताला, बज बज, मटियाबुर्ज, 169 बैली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिबपुर, हावड़ा दक्षिण, संकरील, पंचला, उलूबेरिया पुरबा, डोम्जुर, उत्तरपारा अप्रिल, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुरा, बालागढ़, पंडुआ, सप्तग्राम और चंदीताला।

पांचवा चरण

इस चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसमें उत्तरी 24 परगना की 16 सीट, दार्जिलिंग की सभी 5 सीट, नादिया जिले की 8 सीट, पूर्वी बर्धमान की 8 सीट, जलपाईगुड़ी की सभी 7 और कैलिमपोंग की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे। ये सीट हैं- धुपगुड़ी, मायनागुरी, जलपाईगुड़ी, राजगंज, दबग्राम-फूलबाड़ी, मल जलपाईगुड़ी एसटी, नागराकाटा, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, कुर्सियांग, मतिगरा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी, फांसिदेवा, शांतिपुर, रानाघाट उत्तर पश्चिम, कृष्णागंज, राणाघाट उत्तर पुरबा, रानाघाट दक्षिण, चकदाहा, कल्याणी, हरिनघाटा, पनिहाटी, कमरहटी, बारानगर, डम डम, राजरहाट न्यू टाउन, बिधाननगर, राजरहाट गोपालपुर, मध्यमग्राम, बरासत, देगंगा, हारोआ, मिनाखान, संदेशखली, बसीरहत दक्षिण, बसीरहाट उत्तर, हिंगलगंज, खंडघोष, बर्धमान दक्षिण, रैना, जमालपुर, मंतेश्वर, काल्ना, मेमरी, बर्धमान उत्तर।

छठां चरण

छठे चरण में 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें नॉर्थ 24 परगना की 17, पूर्वी बर्धमान की 8, नादिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। ये सीट हैं- चोपड़ा, इस्लामपुर, गोलपोखर, चाकुलिया, करन्दिघि, हेमताबाद, कलियागंज, रायगंज, इताहर, करीमपुर, टेहट्टा, पलाशीपारा, कालीगंज, नकाशापारा, छपरा, कृष्णानगर उत्तर, नवद्वीप, कृष्णनगर, बगड़ा, बगड़ा उत्तर, बंगाण दक्षिण, गायघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, हाबरा, अशोकनगर, अमडंगा, बीजपुर, नैहाटी, भतपारा, जगतदल, नोआपारा, बर्रक्पुर, खरदाहा, दम दम उत्तर, भतर, पूर्वास्थली दक्षिण, पूरबस्थली उत्तर प्रदेश, कटवा, केतुग्राम, मंगलकोट, आसग्राम, गलसी।

सातवां चरण

सातवें चरण में मालदा की 6 सीटों पर, मुर्शिदाबाद की 11 सीटों पर, पश्चिम बर्धमान की सभी 9 सीटों पर, दक्षिण दिनाजपुर की सभी 6 सीटों पर, कोलकाता साउथ की सभी 4 सीटों यानी 5 जिलों की कुल 36 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। ये सीट हैं- कुशमंडी, कुमारगंज, बेलूरघाट, तपन, गंगारामपुर, हरिरामपुर, हबीबपुर, गजोल, चंचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर, रतुआ, फरक्का, समसरगंज, सुति, जंगीपुर, रघुनाथगंज, सागरदिघी, लालगोला, भगबंगोला, रानीनगर, मुर्शिदाबाद, नबग्राम, कोलकाता बंदरगाह, बभनीपुर, रासबिहारी, बालीगंज, पांडवेश्वर, दुर्गापुर पुरबा, दुर्गापुर पासीम, रानीगंज, जमुरिया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी पश्चिम, बाराबनी पश्चिम।

आठवां चरण

आठवें यानी आखिरी चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर मतदान होना है। इसमें मालदा की 6 सीटों पर, बीरभूम की सभी 11 सीटों पर, मुर्शिदाबाद की 11 सीटों पर और कोलकाता नॉर्थ की सभी 7 सीट हैं। ये सीट हैं- माणिकचक, मालदा, मोठाबरी, सुजापुर, वैष्णबनगर, खारग्राम, बुरवान, कंडी,भरतपुर, रेजिनगर, बेलदंगा, बरहम्पुर, हरिहरपारा, नौदा, डोमकल, जलांगी, चौरंगी, बैलेघाटा, जोड़ासांको, श्यामपुकुर, मानिकतला, काशीपुर बेलगछिया, दूबराजपुर, सूरी, बोलपुर बीरभूम, नानूर, लबपुर, सैंथिया, मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हंसन, नलहाटी, मुरारई।

2016 के विधानसभा के नतीजे

पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 294 सीटों में टीएमसी को 211 सीटों के साथ भारी बहुमत मिला था। चुनाव में वामपंथी दलों को 33, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं।

बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के नेताओं को नहीं मिली जगहबंगाल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के नेताओं को नहीं मिली जगह

Comments
English summary
West Bengal assembly Elections 2021 detailed list of phase wise Constituency Wise polling date
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X