क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में 2 फरवरी तक नहीं होगी बारिश, शीत लहर बढ़ाएगी कंपकपी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 जनवरी: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत में बारिश के साथ बढ़ी गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। ऐसे में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

weather news

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। ऐसे में इन इलाकों में तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के लोगों को अभी सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा, 26 जनवरी के बाद राजधानी में शीत लहर तेज होगी।

वहीं इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि 24 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है और 25 जनवरी को हल्की बारिश/बर्फबारी और उसके बाद अगले 3 दिनों के लिए शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है।

इसी के साथ 25 से 29 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में तेज शीत लहर की स्थिति की संभावना है। अगले 4 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र में, अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान पर, 27-29 के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में, 26 और 27 तारीख को उत्तर मध्य महाराष्ट्र में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को प्रबल शीत लहर का अनुमान है।

 Weather Updates: ठंड से कांप रही दिल्ली में आज Cold Day, आईएमडी ने जारी किया Yellow Alert Weather Updates: ठंड से कांप रही दिल्ली में आज Cold Day, आईएमडी ने जारी किया Yellow Alert

पिछले 24 घंटों के दौरान देखा गया मौसम

पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा देखी गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इधर, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर का सितम जारी है।

Comments
English summary
There is no rain predicted in Delhi, Punjab & Haryana till 2nd Feb now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X