West Bengal: 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) जल्द ही 10वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा। खबरों के अनुसार रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 मई को जारी हो सकता है। इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र/छात्राएं बैठे थे।

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं कक्षा का रिजल्ट 29 मई को जारी कर सकता है। अभी तक तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 29 मई को जारी किए जा सकते हैं। इस साल परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चली थीं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस तरह से अपना परिणाम देख सकते हैं-
* बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाएं।
* 10वीं के रिजल्ट के दिए लिंक पर क्लिक करें।
* अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
* रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोडज कर लें।
पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा ने रिजल्ट की घोषणा 27 मई को की गई थी। बैठने वाले 9,80,355 छात्र/छात्राओं में से 9,27,453 बच्चे पास हुए थे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!