क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी की आंख में आए आंसू

Google Oneindia News

Recommended Video

Sushma Swaraj के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए PM मोदी

नई दिल्‍ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज अब हमारे बीच नहीं है। 67 वर्षीय सुषमा ने मंगलवार को दिल्‍ली के एम्‍स में आखिरी सांस ली। सुषमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल की वह सिपहसलार थीं जिन्‍होंने बतौर विदेश मंत्री हर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पुरजोर तरीके से उठाया। बुधवार को पीएम मोदी अपनी इस सबसे कद्दावर पूर्व मंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। आमतौर पर सख्‍त मिजाज के लिए मोदी यहां पर अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए। सुषमा के पति स्‍वराज कौशल को सांत्‍वना देते हुए उनकी आंखें भी नम हो गईं।

<strong>यह भी पढ़ें-जब सुषमा ने ट्विटर पर लगा दी पाकिस्‍तान के मंत्री की क्‍लास </strong>यह भी पढ़ें-जब सुषमा ने ट्विटर पर लगा दी पाकिस्‍तान के मंत्री की क्‍लास

पीएम मोदी की भरोसेमंद मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल 2014 में जीत कर दिल्‍ली पहुंचे तो उन्‍होंने विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा पर भरोसा जताया। तीन दशकों से ज्‍यादा की राजनीति का अनुभव रखने वाली सुषमा ने भी पीएम मोदी को निराश नहीं किया। पीएम मोदी का सुषमा पर विश्‍वास इस कदर था कि साल 2015 से उन्‍होंने यूनाइटेड नेशंस की जनरल एसेंबली में भारत की तरफ से सुषमा को ही प्रतिनिधित्‍व करने के लिए भेजा। सुषमा ने इस मंच से हर मसले को दुनिया के सामने रखा। उरी आतंकी हमले के बाद इसी मंच से सुषमा ने पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया।

एक ट्वीट पर मदद करने को तैयार

एक ट्वीट पर मदद करने को तैयार

मोदी जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पीएम बने तो सुषमा उनकी कैबिनेट की वह मंत्री बनीं जो ट्विटर पर एक अपील के बाद लोगों की मदद करने लगती। । मदद में सुषमा ने कभी इस बात पर ध्‍यान दिया कि कोई सऊदी अरब से बैठा मदद मांग रहा है या फिर पड़ोस के पाकिस्‍तान से। एक ऐसा ही मामला था जब एक पाक बच्‍चे की मदद के लिए उन्‍होंने पाकिस्‍तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज तक को फटकार लगा डाली थी।

पीएम मोदी ने बताया व्‍यक्तिगत क्षति

पीएम मोदी ने बताया व्‍यक्तिगत क्षति

पीएम मोदी ने मंगलवार को सुषमा के निधन को एक व्‍यक्तिगत क्षति बताया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सुषमाजी का जाना एक व्‍यक्तिगत क्षति है। उन्‍होंने देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्‍हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।' इस वर्ष लोकसभा चुनावों से पहले सुषमा ने विदिशा में हुई एक सभा में सक्रिय राजनीति से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था। सुषमा ने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था।

Comments
English summary
Watch: Prime Minister Narendra Modi gets emotional while paying last tribute to former external affairs minister Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X