क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विक्रम देव दत्त बने एयर इंडिया के नए चेयरमैन, आदेश जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जनवरी: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि उन्हें अपर सचिव का पद और वेतन मिलेगा। दत्त एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

air india

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि उन्हें अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के साथ-साथ ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एआईएसएटीएस में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए टाटा द्वारा की गई उच्चतम बोली को स्वीकार कर लिया था।

बता दें कि सरकार ने 18,000 करोड़ रुपए में एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा संस के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। टाटा 2,700 करोड़ रुपए नकद चुकाएगी और एयरलाइन के कर्ज के 15,300 करोड़ रुपए का टेकओवर करेगी।

एयर इंडिया विनिवेश: दिल्ली हाईकोर्ट से सुब्रमण्यम स्वामी को झटका, अपनी ही सरकार के खिलाफ दायर की थी याचिकाएयर इंडिया विनिवेश: दिल्ली हाईकोर्ट से सुब्रमण्यम स्वामी को झटका, अपनी ही सरकार के खिलाफ दायर की थी याचिका

वहीं इससे पहले दत्त को जून 2020 में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि मार्च 2021 में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एजीएमयूटी 1993 बैच के आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर कर उन्हें सेवा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया था। इसके अलावा चंचल कुमार को राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार वर्तमान में अपने कैडर राज्य बिहार में तैनात हैं।

Comments
English summary
Ministry of Civil Aviation appoints Vikram Dev Dutt as a Chairman, MD of Air India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X