क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO:स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' जब पहली बार ट्रायल के लिए समंदर में उतरा, तो कैसा रहा नजारा देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अगस्त: स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत का समुद्री ट्रायल शुरू हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और उच्च राजपथ मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें 'आत्म निर्भर भारत' के तहत 'मेक इन इंडिया' की नीति के मुताबिक बने इस एयरक्राफ्ट कैरियर का अद्भुत नजारा दिख रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की इस सफलता और इस स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर की विशेषताओं के बारे में रक्षा मंत्रालय की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई है, जो वनइंडिया के पास है। इस जहाज में 1,700 क्रू के एक साथ ठहरने का इंतजाम है, जिसमें महिला अफसरों के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए हैं।

स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' की पहली समुद्री ट्रायल

स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' की पहली समुद्री ट्रायल

स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत का डिजाइन भारतीय नौसेना के डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने तैयार किया है और जहाजरानी मंत्रालय के उपक्रम कोच्चिन शिपयार्ड लिमिटेड में इसे बनाया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस जहाज के निर्माण में इस्तेमाल 76 फीसदी सामान स्वदेशी हैं। भारतीय नौसेना और कोच्चिन शिपयार्ड की ओर से स्वदेशी डिजाइन पर आधारित विमान वाहक बनाने की यह पहली कोशिश है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस तरह के स्वदेशी जहाज निर्माण से कोच्चिन शिपयार्ड में 2,000 और सहायक उद्यमों में 12,000 लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।

Recommended Video

VIDEO:स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' जब पहली बार ट्रायल के लिए समंदर में उतरा
आईएसी विक्रांत की क्या है खासियत ?

आईएसी विक्रांत की क्या है खासियत ?

आईएसी विक्रांत 262 मीटर लंबा, 62 चौड़ा और ऊपरी ढांचा समेत कुल 59 मीटर ऊंचा है। इसमें कुल 14 डेक हैं, जिनमें से 5 ऊपरी ढांचे में हैं। इस जहाज में 2,300 से ज्यादा कंपार्टमेंट हैं, जिसमें 1,700 से ज्यादा लोग रह सकते हैं। इनमें महिला अफसरों के लिए खासतौर पर बनाए गए स्पेशलाइज्ड केबिन भी शामिल हैं। इंडियन नेवी के लिए बनाए गए इस जहाज की मशीनरी को ऑटोमेशन में संचालन, नेविगेशन और अपनी सुरक्षा के हितों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

विक्रांत की टॉप स्पीड 28 समुद्री मील है

विक्रांत की टॉप स्पीड 28 समुद्री मील है

विक्रांत की टॉप स्पीड 28 समुद्री मील है और इसकी सामान्य गति 18 समुद्री मील है। इस जहाज से फिक्स्ड विंग और रोटरी एयरक्राफ्ट उड़ान भर सकते हैं। जहाज के निर्माण का ज्यादातर काम पूरा होने के बाद आज से ट्रायल का फेज शुरू किया गया है। पिछले 25 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस विमान वाहक के निर्माण का मुआयना खुद जहाज पर जाकर कर आए थे। लेकिन, कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते समुद्री ट्रायल में देरी हो गई थी।

महामारी की चुनौतियों के बीच निर्माण

महामारी की चुनौतियों के बीच निर्माण

रक्षा मंत्रालय की ओर से आईएसी विक्रांत की सी ट्रायल शुरू होने पर जारी बयान में कहा गया है कि 'यह बहुत बड़ा मील का पत्थर वाली गतिविधि और ऐतिहासिक घटना है। इस मील के पत्थर तक पहुंचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे मौजूदा महामारी की चुनौतियों और असंभव हालातों में हासिल किया गया है। पहली नौकायन के दौरान, पतवार, मेन प्रोपल्शन, पीजीडी और सहायक उपकरण समेत जहाज के प्रदर्शन को बारीकी से देखा जाएगा।' इसके निर्माण से जुड़ी सहायक कंपनियों में निवेश से भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती का मौका मिला है। इस समय देश में 44 जहाज और पनडुब्बियां बनने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें- ड्रैगन को सीधी चुनौती ? भारतीय नौसेना का मिशन साउथ चाइना सी, दो महीने तक तैनात रहेंगे 4 जंगी जहाजइसे भी पढ़ें- ड्रैगन को सीधी चुनौती ? भारतीय नौसेना का मिशन साउथ चाइना सी, दो महीने तक तैनात रहेंगे 4 जंगी जहाज

'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर'

केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर इसके समंदर में ट्रायल का वीडियो डालते हुए लिखा है- 'स्वदेश में विकसित एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत ने आज पहली बार नौकायन किया। यह हमारे वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है और रक्षा में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।'

Comments
English summary
Indigenous aircraft carrier 'Vikrant' started sea trials for the first time, built under self-reliant India and Make in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X